10000

Thursday, 2 July 2020

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आए कोरोना संक्रमण के छह मामले, प्रशासन अलर्ट

घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी है। घरौंडा क्षेत्र में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया है। साथ ही संक्रमित परिवार के अन्य सदस्यों को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है।
घरौंडा व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है। वीरवार को भी छह केस सामने आए है। दो केस शहर की बजाज कालोनी से है, पहले इस कालोनी में कोरोना संक्रमित मिले दोनों युवकों के माता-पिता को कोरोना हुआ है। इसके साथ ही कैमला गांव में भी एक 30 वर्षीय युवक को संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह युवक गुडग़ांव की एक कंपनी में काम करता था और चार-पांच दिन पहले ही अपने गांव आया था। इसने बुधवार को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में अपना टेस्ट करवाया, जिसकी वीरवार को पुष्टि हुई। वहीं गगसीना, कल्हेड़ी व बीजना गांव के तीन युवकों को कोरोना हुआ है। ये सभी करनाल के अमृतधारा अस्पताल में कार्य करते है। कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रमेश अरोड़ा के निर्देश पर एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल व उनकी टीम ने संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया। साथ ही इन स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया।
 एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल ने बताया -
 घरौंडा क्षेत्र में कोरोना के छह मामले आए है। संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ठीक तरह से नहीं कर रहे। जिस कारण कोरोना केस सामने आ रहे है। लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...