उपप्रधान की कुर्सी को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू
घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
जिला उपायुक्त ने नगरपालिका के उपप्रधान का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वाइस चेयरमैन का इस्तीफा स्वीकार होते ही नगरपालिका में पार्षदों के जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने की दौड़ में कई पार्षद शामिल हो गए है। दो गुटों में बंटे पार्षद विधायक हरविंद्र कल्याण के दरबार में हाजिरी भर चुके है और उनके सहारे अपनी नैय्या पार लगाने की जुगत में है। इस्तीफे को मंजूरी मिलने के बाद नगरपालिका अधिकारियों ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगरपालिका उपप्रधान कंवलजीत सिंह प्रिंस ने अपने वायदे को पूरा करते हुए बीती सात जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लगभग दो सप्ताह बाद डीसी निशांत ने उपप्रधान के इस्तीफे को स्वीकार किया है। इस संबंध में डीसी कार्यालय की ओर से नगरपालिका घरौंडा को पत्र व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि नगरपालिका प्रधान और उपप्रधान पद को लेकर पार्षदों ने आपसी सांठगांठ कर तत्कालीन चेयरमैन सुभाष गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया था। जिसके बाद सुभाष गुप्ता को कुर्सी गवानी पड़ी थी। चेयरमैन और उपचेयरमैन पद को लेकर पार्षदों के बीच कसमें, वायदें और कई तरह के पंचायती करार हुए थे। जिसमें वार्ड-16 की पार्षद प्रोमिला देवी का प्रधान और वार्ड-10 के पार्षद रामसिंह को उपप्रधान बनाया जाना था। इस करार के तहत मौजूदा चेयरमैन अमरिक सिंह और उपप्रधान कंवलजीत प्रिंस को बीती 16 मार्च को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना था। लेकिन दोनों ने अपने वायदे अनुसार अपने पदों से इस्तीफा नहीं दिया तो पार्षदों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई। पार्षदों ने प्रधान व उपप्रधान को उनके वायदों से अवगत करवाया। जिसके बाद प्रधान ने इस्तीफा देने से मना कर दिया लेकिन उपप्रधान ने अपना वायदा पूरा करते हुए सात जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसको वीरवार को डीसी ने मंजूरी दी। उपप्रधान पद को लेकर नगरपालिका के पार्षद दो खेमों में बंटे हुए है। दोनों गुट अपना बहुमत पूरा करने के लिए पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए जोड़तोड़ में लगे हुए है। कुर्सी को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कई पार्षद कुर्सी की दौड़ में है। उपप्रधान का ताज किसके सिर सजता है यह अभी समय के गर्भ में है। फिलहाल अभी उपप्रधान का इस्तीफा मंजूर हुआ है। इसके बाद चुनाव की तारीख जारी की जाएगी।
वर्जन-
वाइस चेयरमैन कंवलजीत सिंह का इस्तीफा डीसी निशांत कुमार ने मंजूर कर लिया है। जिला उपायुक्त के निर्देश पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment