करनाल, प्रवीण कौशिक
आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ठाकुर श्योराज चौहान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन के लिए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर नरवाल व हरियाणा प्रदेश प्रभारी महेंद्र राठी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली व माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम दो ज्ञापन सौपे । ज्ञापन सौंपने के पश्चात महेंद्र राठी ने मीडिया को बताया कि यह ज्ञापन सौंपने का उद्देश्य राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करवाना है ताकि सारे देश में किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन में मांग की गई है कि
1- राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन सरकार द्वारा किया जाए जिसमें किसान परिवार के ही पढ़े-लिखे बच्चे हो जो किसान की जमीन से जुड़ी हर समस्या को समझते हो तथा किसान आयोग समय-समय पर समीक्षा कर देश के कोने कोने के किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर सके ।
2- अनाज उत्पादन कृषि सहकारी समिति लिमिटेड का गठन अति शीघ्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पास कर सहकारी समिति में पंजीकृत करा कर देश के किसानों का हित व सुविधा प्रदान करवाई जाए ताकी मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या करने पर रोक लग सके, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके । ज्ञापन सौंपने के समय महेंद्र राठी , बलवीर नरवाल के अतिरिक्त किसान बलिंदर, किसान रविंदर, सुखपाल, मेहर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment