10000

Friday, 10 July 2020

सोसाइटी के सदस्यों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आर-पार की लडाई लडी जाएगी ।

रिफाइनरी, राजपाल प्रेमी
       रिफाइनरी कार्यरत लैंड लूजर ठेकेदार सोसाइटी के सदस्यों ने रिफाइनरी प्रशासन पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए रिफाइनरी के खिलाफ इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि के नेतृत्व में बैठक की गई । बलबीर वाल्मीकि ने कहा कि यदि सोसाइटी के सदस्यों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आर-पार की लडाई लडी जाएगी ।                                  
   अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए लैंड लूज़र सोसाइटियों के प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि रिफाइनरी और नैफ्था क्रेकर में 33 सोसाइटी काम करती हैं । जिसमें 12 सोसाइटी नैफ्था क्रैकर और 21 सोसाइटी रिफाइनरी में काम करती हैं । परंतु नैफ्था क्रेकर में अब 3 सोसाइटियां और बढ़ा दी हैं । परंतु उनका काम नहीं बढ़ाया और 12 सोसाइटियों के काम को अब 15 सोसाइटियों में बांट दिया है ।                    ➡️सोसाइटी बढ़ाएं , काम न घटाएं ।                                     लैंड लूजर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि रिफाइनरी में कितनी भी सोसाइटी बढ़ाई जाएं इससे हमें कोई एतराज नहीं । परंतु पुरानी सोसाइटी का काम कम किया जाए इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । यदि सोसाइटी बढाई हैं तो उनको और दूसरा काम दिया जाए ना कि पहले वाली सोसाइटियों के काम कम किए जाएं । सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि साल में पहले सोसाइटियों को लगभग 7-8 लाख रुपए का काम दिया जाता था । परंतु रिफाइनरी अब उसे घटाकर 4-5 लाख रुपए का करने पर उतारू है । जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ।                    
   ➡️ लड़ी जाएगी आर-पार की लड़ाई ।                             लैंड लूजर सोसाइटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक बलबीर वाल्मिकी ने कहा कि आज आपने मुझे अपनी समस्या से अवगत करवाया है । पहले हम इस समस्या को लेकर रिफाइनरी प्रशासन से बात करेंगे । परंतु यदि इस समस्या का समाधान बातचीत से नहीं हुआ तो हम रिफाइनरी प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । इसके लिए हमें यदि धरना प्रदर्शन की जरूरत पड़ी तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे । परंतु आपकी समस्या का समाधान जरुर करवाएंगे ।           
   जब रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक जी.सी. सिकदर से सोसाइटियों के काम को कम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 1-1 परिवार की 3-3 सोसाइटी हैं । सभी को काम दिया जाएगा तो काम तो कम होगा । जब रिफाइनरी का विस्तार होगा तभी उनका काम बढ़ सकेगा ।      
➡️ये रहे मौजूद
                    इस अवसर पर विक्रम सिंह सरपंच बोहली , लखविंदर सिंह , वजीर सिंह , अंग्रेज सिंह , लखविंदर सिंह , हरिओम , आशीष कुमार , रमेश कुमार , सज्जन सिंह आदि सहित 2 दर्जन सोसाइटी सदस्य उपस्थित रहे ।           

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...