बसताड़ा:प्रशान्त कौशिक
रक्तदान महादान है, रक्तदान करके किसी की जान को बचाया जा सकता है। यह बात रविवार को बसताडा गांव की बड़ी चौपाल में दादा खेड़ा सेवा समिति बसताडा द्वारा लाईफ लाईन बल्ड सैंटर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज भी लगाए।
विधायक ने इस मौके पर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे देश में दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढऩे के साथ-साथ दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है, ऐसे में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तुरंत रक्त की आवश्यकता पड़ जाती है। इस प्रकार के रक्तदान शिविरों के आयोजनों से ही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है और साथ ही अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए भी रक्तदान जीवनदान साबित होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता बल्कि चिकित्सकों की शोध में यह पाया गया है कि रक्तदान करने से कईं प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है, विशेषकर रक्तदान करने वाले को हृदयघात की संभावना कम रहती है।
शिविर में लगभग 100 से अधिक यूनिट रक्त रक्तदान के माध्यम से एकत्रित किया गया। विधायक ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा आयोजकों एवं ग्राम पंचायत बसताड़ा द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर डाक्टर एम आर मितल, सरपंच मेवा सिंह टूरन, डाक्टर रामनरायन शर्मा, पूर्व पंच रोशन शर्मा, दवेंद्र शर्मा, दलबीर बसताड़ा, रघबीर सिह, सुरेश फौजी, तेजबीर माहला, अजय माहला, बलिन्द्र गड़तान, सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment