घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गडरिया समाज के लोगों ने विधायक हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में शनिवार को करनाल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जाकर गडरिया समाज को प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से निकालकर अनुसूचित जाति में शामिल करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और उनका मीठा मुंह करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गडरिया समाज की कईं वर्षो पुरानी मांग थी, जिसे किसी भी सरकार के मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया था। भाजपा सरकार ने गडरिया समाज की सूध ली और इस समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देकर सम्मान किया है। गडरिया समाज के लोगों ने कहा कि यह समाज मुख्यमंत्री का सदा आभारी रहेगा।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, मेवा राम, रामसिंह पाल सहित समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, मेवा राम, रामसिंह पाल सहित समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment