10000

Saturday, 25 July 2020

सहयोग इंटरनेशनल द्वारा दूसरे चरण का पौधारोपण किया गया

समंदर संधू मुख्य रूप अतिथि के रूप में मौजूद रहे और डॉक्टर सतपाल बिंद्राबन एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार लेखाकार ने सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत की। 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 सहयोग इंटरनेशनल संस्था घरौंडा द्वारा नई अनाज मंडी के सामने फ्लाईओवर संत बाल्मीकि चौक के नीचे बने हुए नगरपालिका के स्थान पर पौधारोपण किया। संस्था का यह दूसरे चरण का पौधारोपण था ।पहले चरण में सेन भगत चौक पर पौधारोपण किया गया था।
 आज के कार्यक्रम में समंदर  संधू मुख्य रूप अतिथि के रूप में मौजूद रहे और डॉक्टर सतपाल बिंद्राबन एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार लेखाकार ने सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत की। आज 20 पौधे लगाए गए और उनकी संरक्षण और देखभाल का जिम्मा सहयोग इंटरनेशनल घरौंडा द्वारा लिया गया। इस मौके पर समुंदर संधू ने एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और अपना सहयोग बनाए रखने का वचन दिया।
 इस मौके पर  सहयोग इंटरनेशनल के सभी सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष हितेश सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया।  सचिव योगेंद्र परुथी, कोषाध्यक्ष योगेश अरोड़ा ,सोशल मीडिया प्रभारी अनिल ठकराल, वरिष्ठ सदस्य अजय सिंगला, पुरुषोत्तम शेट्टी, नरेंद्र चावला, राजन कालरा संदीप गुप्ता, पंकज जग्गा,  अरुण अग्रवाल, महेंद्र सोनी, नरेश वशिष्ठ , नवीन जुनेजा, देवेंद्र इसपुनियानी, गुलशन सिंधवानी, श्री हरि कृष्ण आर्य पत्रकार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...