10000

Monday, 6 July 2020

नगरपालिका चेयरमैन अमरीक सिंह ने पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा व अन्य पार्षदों के आरोपों को सिरे से नकारा

👉मुझे सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविंदर कल्याण के आशीर्वाद से प्रधान की कुर्सी मिली है
👉पार्षद प्रतिनिधि ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वे सब निराधार व बेबुनियाद
👉प्रधान का दावा राम सिंह हमारे साथ, 
राम सिंह कहे-मैं उपप्रधान के साथ

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका चेयरमैन अमरीक सिंह ने पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा व अन्य पार्षदों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। नपा प्रधान ने कहा कि प्रधान बनने से पहले ही 13 पार्षदों में से सात पार्षद मेरा साथ छोड़कर दूसरे खेमे में भाग गए थे। मुझे सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविंदर कल्याण के आशीर्वाद से प्रधान की कुर्सी मिली है। जो करार हुआ था वह कमिटमेंट वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा व अन्य छह पार्षदों ने तोड़ा है। पार्षद प्रतिनिधि ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वे सब निराधार व बेबुनियाद है।
सोमवार की शाम नगरपालिका कार्यालय के मीटिंग हाल में हुई प्रेसवार्ता में पालिका अध्यक्ष ने कहा जो कमिटमेंट हुई थी, वह पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता को अध्यक्ष पद से हटाने की हुई थी। उन्होंने बताया कि जब मेरे प्रधान बनने का समय था, तो सात पार्षद पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा वार्ड नं 16, अनिल कुमार, नपा उपाध्यक्ष कंवलजीत सिंह, पार्षद विक्रमजीत सिंह, विकास शर्मा, सुनील पाल व ओंकारदत्त शर्मा ने मेरा साथ छोड़ दिया था। मेरे को तो नपा अध्यक्ष सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविंद्र कल्याण ने बनाया है। उन्होने बताया कि जो कसमें मंदिर व गुरुद्वारे में हुई थी वो कसमें 13 पार्षदों ने केवल पूर्व प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए किया गया था। रही को इस्तीफा देने की बात पर उन्होंने कहा कि 16 मार्च को शहर के कुछ मौजिज लोग मेरे पास आए थे, उन्होंने कहा कि आप इस्तीफा दे दो। मैंने पूछा-किस आधार पर इस्तीफ़ा दे दूं। मुझे उसका कारण बताओ, तो कहने लगे कोई आगे प्रधान बने या न बने आप इस्तीफा दे दो।
बता दें कि शुक्रवार को नपा उपाध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसमें पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा ने नपा अध्यक्ष अमरीक सिंह पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया था। पार्षद प्रतिनिधि राणा ने कहा था कि 16 मार्च को नपा अध्यक्ष अमरीक सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देना था, लेकिन वे इस्तीफा देने से मना कर गए हैं।
प्रधान का दावा राम सिंह हमारे साथ, 
राम सिंह कहे-मैं उपप्रधान के साथ
वार्ड नम्बर 10 के पार्षद राम सिंह फ़िलहाल नपा उपाध्यक्ष की दौड़ में है और शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे दूसरे दल के पार्षदों के साथ थे। लेकिन नपा अध्यक्ष अमरीक सिंह ने दावा जताया कि पार्षद राम सिंह उनके साथ है। किसी कारणवश वे मीटिंग में आ नही सके। जबकि रामसिंह ने मीडिया को बताया कि वे उपप्रधान के साथ है।
ये पार्षद थे प्रेसवार्ता में-
सोमवार को हुई प्रेसवार्ता में पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंगला, श्री पाल राणा, कुलदीप राणा वार्ड नं 6,लखविंद्र सिंह, पार्षद जयनारायण,पंकज गुलाटी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...