10000

Tuesday, 14 July 2020

यमुना में डूबे तीन युवक, एक की मौत, दो युवकों की तलाश जारी

यमुना में नहाने के लिए गए थे डेरा संजय नगर के तीन युवक, घर का इकलौता चिराग था संजू
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
मुंडोगढ़ी घाट के पास नहाते वक्त तीन युवक यमुना में डूब गए। सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवकों की तलाश शुरू की गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक का शव यमुना से बरामद कर लिया, जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है। डेरे के तीन बच्चें डूबने से ग्रामीणों में गम का माहौल है।
मंगलवार की दोपहर डेरा संजयनगर के चार युवक मुंडोगढ़ी घाट के पास यमुना में नहाने के लिए गए थे। इनमें से तीन युवक संजू (17) पुत्र अनिल शर्मा, अमित (15) पुत्र गुलजार व मनोज कुमार (18) पुत्र महेंद्र अचानक यमुना में डूब गए। युवकों को डूबता देख चौथा युवक बाहर आ गया और उसने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण को युवकों के डूबने के सूचना दी। विधायक ने एसडीएम गौरव कुमार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, कानूनगो व पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से युवकों की तलाश शुरू की। गोताखोरों और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद संजू की डेडबॉडी बरामद हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया। वहीं अन्य दो युवकों की तलाश जारी है, लेकिन देर रात तक भी युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पहली बार नहाने गया था अमित-
अमित के पिता गुलजार ने बताया कि अमित पहली बार यमुना पर नहाने के लिए गया था। कुछ युवक कम पानी में नहा रहे थे, जबकि ये तीनों गहरे पानी में चले गए थे। जिस कारण यह हादसा हुआ। गुलजार ने बताया कि अमित के दो भाई एक बहन है। वहंी मनोज की भी दो भाई और एक बहन है।
संजू और मनोज है चचेरे भाई-
परिजनों के मुताबिक, संजू और अमित दोनों चचेरे भाई है। इन दोनों के पिता का साया करीब दस साल पहले ही सिर से उठ गया था। संजू घर का इकलौता चिराग था। संजू का शव मिलने से पूरे परिवार में गम का माहौल है। अमित और मनोज का फिलहाल तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है। युवकों का कोई सुराग न लग पाने के कारण पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण युवकों की तलाश के लिए युमना पर है।
वर्जन-
मुंडोगढ़ी घाट के पास डेरा संजय नगर के तीन युवकों के डूबने की सूचना मिली। जिसमें से संजू का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य दो युवक अमित और मनोज का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इन दोनों की तलाश जारी है। फिलहाल संजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
-मनोज कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...