आदित्य बंसल ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को बधाई दी एवं बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना की।
घरौंडा, प्रवीण कौशिकआज बुधवार को द सैंचुरी स्कूल घरौंडा में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ख़ुशी की लहर दौड़ गई| गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा | बड़े ही गर्व का विषय है की 90% से उपर 10, 80% से 90% तक 26, 70% से 80% तक 13 एवं 60% से 70% के बीच में 15 विद्यार्थियों ने अंक अर्जित किए|
प्रथम स्थान पर कमल ने 93.8% व जानवी ने 93.8%, द्वितीय स्थान पर अर्चित गोयल ने 93.6% व तृतीय स्थान पर वंश राणा ने 93.4% अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढाया|
गर्व का विषय है कि 3 विद्यार्थियों जानवी, हितेश व सजल ने गणित विषय में 100 में से पुरे 100 अंक अर्जित किए |
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने विद्यालय के इतने अच्छे परिणामों से उत्साहित होकर सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लग्न को इस परिणाम का श्रेय दिया | उन्होंने भविष्य में और बेहतर परिणाम लाने का आश्वासन दिया | विद्यालय के निदेशक श्री आदित्य बंसल ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को बधाई दी एवं बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना की।
प्रथम स्थान पर कमल ने 93.8% व जानवी ने 93.8%, द्वितीय स्थान पर अर्चित गोयल ने 93.6% व तृतीय स्थान पर वंश राणा ने 93.4% अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढाया|
गर्व का विषय है कि 3 विद्यार्थियों जानवी, हितेश व सजल ने गणित विषय में 100 में से पुरे 100 अंक अर्जित किए |
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने विद्यालय के इतने अच्छे परिणामों से उत्साहित होकर सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लग्न को इस परिणाम का श्रेय दिया | उन्होंने भविष्य में और बेहतर परिणाम लाने का आश्वासन दिया | विद्यालय के निदेशक श्री आदित्य बंसल ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को बधाई दी एवं बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना की।
आपको बता दें कि दो दिन पहले 12वीं के परिणाम में भी छात्रों ने स्कूल को गौरवान्वित किया था।
No comments:
Post a Comment