करीब दस दिन से गायब चल रहे युवक का फि़लहाल तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सत्रह वर्षीय जतिन की तलाश में भटक रहे परिजनों ने इस मामले में कुछ युवकों पर संगीन आरोप लगाए है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पुलिस स्टेशन पहुंचें और जोरदार हंगामा किया। जतिन के परिजनों का आरोप है कि जतिन जिन लड़कों के साथ गया था, उन युवकों ने उसको आवर्धन नहर में धक्का दिया है। हालांकि अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
शहर के वार्ड-9 की वाल्मीकि बस्ती के सैंकड़ों लोग शुक्रवार की सुबह घरौंडा थाना में पहुंचें और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक की तलाश करने व आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। थाने में हंगामा होता देख पुलिस कर्मचारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी मांग पर अडिग थे।
युवक की मां गुड्डी, रतनलाल, राजेश व अन्य का आरोप है कि जतिन एक जुलाई को घर से निकला और वापिस नहीं लौटा। जिन लोगों के साथ जतिन गया था उन लोगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और ना ही पुलिस उन लोगों से सख्ताई से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस जतिन को ढुंढने तक का प्रयास नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर वे आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साएं लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने पांच मौजिज लोगों से बैठकर बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने होगी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वे घरों को लौट गए।
क्या था मामला-
परिजनों के मुताबिक, बीती एक जुलाई को महाबीर का पुत्र 17 वर्षीय जतिन कुमार ने 12 बजे घर से निकला। उसके पास किसी युवक का फोन आया था। करीब दो घंटे बाद जब परिजनों ने जतिन के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया। जिससे परिजनों की चिंताएं बढ़ गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी और पांच जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। परिजनों ने शक के आधार पर कालोनी के ही कुछ युवकों का नाम पुलिस को दिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। परिजनों ने का आरोप है कि जिन लोगों के साथ जतिन गया था उन लोगों ने उसे आवर्धन नहर में धक्का दिया है। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जतिन का सुराग नहीं लगा है।
वर्जन-
पुलिस की टीम इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जिन युवकों पर शक जाहिर किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और वापस लौट गए।
-सुल्तान सिंह, जांच अधिकारी थाना घरौंडा।
क्या था मामला-
परिजनों के मुताबिक, बीती एक जुलाई को महाबीर का पुत्र 17 वर्षीय जतिन कुमार ने 12 बजे घर से निकला। उसके पास किसी युवक का फोन आया था। करीब दो घंटे बाद जब परिजनों ने जतिन के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया। जिससे परिजनों की चिंताएं बढ़ गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी और पांच जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। परिजनों ने शक के आधार पर कालोनी के ही कुछ युवकों का नाम पुलिस को दिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। परिजनों ने का आरोप है कि जिन लोगों के साथ जतिन गया था उन लोगों ने उसे आवर्धन नहर में धक्का दिया है। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जतिन का सुराग नहीं लगा है।
वर्जन-
पुलिस की टीम इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जिन युवकों पर शक जाहिर किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और वापस लौट गए।
-सुल्तान सिंह, जांच अधिकारी थाना घरौंडा।
No comments:
Post a Comment