10000

Tuesday, 28 July 2020

धान खरीद के लिए इस साल बनेंगे तीन गुणा खरीद केंद्र - डिप्टी सीएम

दुष्यंत चौटाला ने दिए 15 दिन के अंदर मंडियों में लगे धर्मकांटों की जांच के निर्देश
चंडीगढ़, 28 जुलाई, प्रवीण कौशिक

प्रदेश के किसानों को धान बेचने के लिए किसी तरह की परेशानी न होइसके लिए हर उचित कदम उठाए जाएं। धान खरीद के लिए अनाज मंडियों में तोल के लिए प्रयोग किए जाने वाले धर्मकांटों की 15 दिन के अंदर जांच भी करें। यह निर्देश हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीजन 2020-21 के लिए धान एवं बाजरा की खरीद की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए धान खरीद केंद्र किसानों के नजदीक से नजदीक बनाए जाएं ताकि किसानों को अपने धान बेचने के लिए दूर न जाना पड़े और मंडियों में भी़ ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन खरीद केंद्रों को पिछले साल से तीन गुणा बढ़ाकर करीब 600 किया जाए।

 दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के समय धर्मकांटों पर तोल को लेकर किसानों की आमतौर पर शिकायतें रहती हैंइसलिए अधिकारी अगले 15 दिनों में सभी मंडियों में इन धर्मकांटों की जांच करें और जहां गड़बड़ी दिखाई देउसे ठीक किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान किसानों को अपनी धान व बाजरा बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न होइस दिशा में कदम उठाए जाएं।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...