हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या नम्रता गौड़ वीरवार को जिले में गत दिनों हुए दो महिला उत्पीडऩ के मामलों की जांच के लिए करनाल के स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंची, जहां उन्होंने तरावड़ी गैंग रेप और प्रताप स्कूल से संबंधित मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों से जांच के विषय में जानकारी ली।
करनाल, प्रवीण कौशिक
हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या नम्रता गौड़ वीरवार को जिले में गत दिनों हुए दो महिला उत्पीडऩ के मामलों की जांच के लिए करनाल के स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंची, जहां उन्होंने तरावड़ी गैंग रेप और प्रताप स्कूल से संबंधित मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों से जांच के विषय में जानकारी ली।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तरावड़ी गैंग रेप में पीडि़त महिला आज आयोग के समक्ष पेश हुई है और उसने अपनी आपबीती बताई है। मामले से जुड़े कुछ अहम सबूत भी दिखाए हैं और महिला ने स्पष्ट किया है कि वह न्याय चाहती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि गन प्वाइंट पर हुए इस शोषण की गहनता से जांच करें, सभी सबूत जुटाएं और महिला को न्याय दिलवाने में हरसंभव मदद करें।
उन्होंने दूसरे महिला उत्पीडऩ मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला प्रताप स्कूल से जुड़ा है, जिसमें तहसीलदार करनाल व स्कूल संचालक के खिलाफ महिला द्वारा शिकायत दी गई है। पीडि़त महिला का पक्ष जानने के लिए आज बुलाया गया था, लेकिन महिला किसी जरूरी कारणवश नहीं आ पाई और उनके पति ने बताया कि वह जल्द ही आयोग के सामने अपनी बात रखेगी। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन और तहसीलदार करनाल जांच में शामिल हुए हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखा है।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तरावड़ी गैंग रेप में पीडि़त महिला आज आयोग के समक्ष पेश हुई है और उसने अपनी आपबीती बताई है। मामले से जुड़े कुछ अहम सबूत भी दिखाए हैं और महिला ने स्पष्ट किया है कि वह न्याय चाहती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि गन प्वाइंट पर हुए इस शोषण की गहनता से जांच करें, सभी सबूत जुटाएं और महिला को न्याय दिलवाने में हरसंभव मदद करें।
उन्होंने दूसरे महिला उत्पीडऩ मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला प्रताप स्कूल से जुड़ा है, जिसमें तहसीलदार करनाल व स्कूल संचालक के खिलाफ महिला द्वारा शिकायत दी गई है। पीडि़त महिला का पक्ष जानने के लिए आज बुलाया गया था, लेकिन महिला किसी जरूरी कारणवश नहीं आ पाई और उनके पति ने बताया कि वह जल्द ही आयोग के सामने अपनी बात रखेगी। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन और तहसीलदार करनाल जांच में शामिल हुए हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखा है।
जल्द ही इस मामले में भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पीडि़त महिला को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों मामलों में सबूतों के सही पाए जाने पर यदि पीडि़त महिला मामला वापिस लेती है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment