आज स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में एक सामाजिक संस्था के स्थापना दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद संजय भाटिया, विशिष्ट अतिथि विधायक हरविंदर कल्याण, सम्मानीय अतिथि धूम सिंह राणा, प्रधान नगर खेड़ा घरौंडा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मुकेश अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा व प्रणव जावा प्रांतीय संगठन मंत्री हरियाणा उत्तर द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री जावा जी द्वारा नवनियुक्त टीम और नए सदस्यों को भी उनके नए दायित्व की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 12 नए सदस्यों ने शपथ ली।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कपिल गुप्ता द्वारा पिछले वर्ष शाखा द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया गया व उन्होंने सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व नई टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आज के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 155 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया ने संस्था का आभार जताया कि उन्हें इस पुनीत कार्य में आज यहां बुलाया गया है उन्होंने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य के दिन को नई टीम का दायित्व ग्रहण करना बहुत ही उत्तम कार्य है। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि विधायक हरविंदर कल्याण ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था घरौंडा की अग्रणी सामाजिक संस्था है और हमेशा इनके कार्यक्रमों में सम्मिलित होता रहता हूं इसलिए यह मेरे लिए भी परिवार की तरह ही है।
सम्माननीय अतिथि धूम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा की संस्था के कार्यो के लिए जब भी मुझे याद करेगी मैं इनके कार्यक्रमों में जरूर आऊंगा।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्षों द्वारा एक मांग पत्र भी विधायक हरविंदर कल्याण व सांसद संजय भाटिया को सौंपा गया ।
No comments:
Post a Comment