10000

Monday, 27 July 2020

शिक्षा विभाग के आउटसोर्सिंग बीआरपी को मिली जान से मारने की धमकी

स्कूल के मेन गेट पर चिपकाया गया वार्निंग लेटर, बीआरपी ने पुलिस को दी शिकायत
घरौंडा : पवन अग्रवाल
शहर के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग सरकारी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला है। वार्निंग लेटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर चस्पाया गया है। लेटर में कर्मचारी को 24 घंटे के अंदर यहां से फरार होने की चेतावनी देते हुए नामो निशान मिटाने की धमकी दी गई है। गेट पर चिपके इस वार्निंग लेटर ने कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है। कर्मचारी ने मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है और मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोमवार की सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बीआरसी के आउटसोर्सिंग कर्मचारी  राजीव के नाम धमकी भरा लेटर चिपकाया गया है। राजीव कुमार घरौंडा के कश्यप चौंक का रहने वाला है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित बीआरसी ऑफिस में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद पर तैनात है। लेटर में धमकी के साथ-साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। लेटर आम बोलचाल की देसी भाषा में लिखा गया है। साथ ही राजीव का मोबाइल नंबर भी इस लेटर में लिखा गया है। इस लेटर ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है।
 वहीं राजीव का कहना है कि वह नहीं जानता है कि यह लेटर किस ने लिखा है और क्यों लिखा है? उसको किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है और चौबीस घंटे में यहां से फरार होने की बात लिखी है। इस मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है। साथ ही पुलिस में भी लिखित शिकायत दी गई है।वर्जन-
बीआरसी ऑफिस में राजीव बीआरपी के पद पर तैनात है, उसके नाम से एक धमकी भरा लेटर किसी ने चिपकाया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी राजीव ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
-महाबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी घरौंडा

वर्जन-
बीआरपी राजीव कुमार ने वार्निंग लेटर के संबंध में शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। -मनोज कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...