वृक्ष हमारी अर्थव्यवस्था की बहुत बडी जड है ।वृक्षों के माध्यम से ना सिर्फ़ वन्य जीवो को आवास प्राप्त होता है बल्कि ये विभिन्न प्राणियों के भोजन की भी एक स्त्रोत है: राजेश वशिष्ठ
जींद : (दर्पण)
पहला कदम फाउंडेशन की टीम ने नेशनल प्रेसिडेंट राजेश वशिष्ठ की अगुवाई में शिक्षा विभाग की उपनिदेशक वंदना गुप्ता के साथ जयंती मंदिर में पौधा रोपण किया । पौधारोपण करने के बाद उपनिदेश ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया कि मानव और पर्यावरण का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है ।मानव अपनी जरूरतो के लिए पर्यावरण के विभिन्न घटको पर निर्भर रहा जिनमे से वन भी एक है।वनो से मानव को लकडी ,शुद्ध पेयजल,पशुओं के लिए चारा और शुद्ध आक्सीजन मिलती है।
नेशनल प्रेसिडेंट राजेश वशिष्ठ ने बताया कि वृक्ष हमारी अर्थव्यवस्था की बहुत बडी जड है ।वृक्षों के माध्यम से ना सिर्फ़ वन्य जीवो को आवास प्राप्त होता है बल्कि ये विभिन्न प्राणियों के भोजन की भी एक स्त्रोत है। वनो या वृक्षों पर कई उद्योग भी आधारित हैं ।जैसे कागज उद्योग,दिया सलाई उद्योग और लाख उद्योग ,पर्यटन उद्योग आदि बढते शहरी करण ,औद्योगीकरण,कृषि ,सडको के निर्माण आदि कारणों से वृक्षों का बहुत विनाश हुआ है।वृक्षों के जंगल के स्थान पर कंक्रीट के जंगल स्थापित हो गये है।वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई के कारण ओजोन छिद्र ,अम्लीय वर्षा,भू स्खलन,बाढ और मृदा अपरदन जैसी समस्या बडे व्यापक स्तर पर सामने आ रही है।
प्राचीन समय मे वृक्षों से सरबोर जंगल और वन्य जीव और कलकल बहती नदियां हमारे लिए जीवन दायिनी हुआ करती थी ।वृक्षों की कटाई से हमे वर्षा की आपूर्ति,वन्यजीवों के आवास आदि मे बाधा उत्पन्न हुई है ।अब समय आ गया है कि हम पुनः वृक्षारोपण करे और अपनी धरा को पुनः हरा-भरा बनाए ।क्योंकि मानव और सरकार ने क्रमशः महात्वकांक्षा और विकास की होड के कारण प्रक्रति का अन्धाधुन्ध दोहन किया है।कहा जाता है "प्रक्रति समस्त मानव जगत की आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकती है पर किसी एक मानव के लालच को पूरा नही कर सकती है।
शास्त्रों मे देव ,पितृ और गुरू इन तीनो के ऋण बताए गये है चौथा ऋण हमारी प्रक्रति का या पृथ्वी का भी है ।हमने उससे शुद्ध वायु,पानी ,खाद्य आदि प्राप्त किया है पर बदले मे हमन उसे कुछ दिया नही है।हम पुनः वृक्षों को लगाये और भूजल स्तर का पुनः भरण करके प्रक्रति के रिण से मुक्त हो।
हम न सिर्फ वृक्ष लगाए बल्कि उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ले। वृक्षों की कटाई करने वालो को कठोर सजा का प्रावधान हो,वृक्षों के महत्व से लोगो को परिचित करवाए ऐसा करके ही हम धरती को पुनः हरी-भरी बना पाएगे ।
पौधारोपण में विक्रम मलिक,संतरो,उषा गुप्ता, अनिता शर्मा ,राजेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment