उन्हें भारतीय सेना से कारगिल के 559 शहीद जवानों की सूची प्राप्त हुई है जिनके नाम की पट्टिका तैयार की जा रही है:प्रीतपाल सिंह पन्नु
बसताड़ा/घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) ने अपने 20वे स्थापना वर्ष में पूरे देश में 20 लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत आज कारगिल विजय दिवस पर बसताड़ा स्थित आर पी मेडिकल एंड टेक्निकल कैम्पस में कारगिल के शहीदों की याद में पौधे लगाए। गो ग्रीन इंडिया के नाम से शुरू किए गए इस महाअभियान में आज निफ़ा की देश भर की शाखाओं ने पौधा रोपण किया ओर पूरे वर्ष युद्ध स्तर पर इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया।
निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि विगत वर्ष कारगिल दिवस पर जब भारतीय सेना की ओर से कारगिल मशाल आर पी कैम्पस में पहुँची थी तो उस समय निफ़ा ओर आर पी संस्थान ने मिलकर कारगिल के हर शहीद के नाम पर एक पेड़ लगाने ओर उस पेड़ के साथ उस शहीद के नाम की पट्टी लगाने की घोषणा की थी। इस सम्बंध में उन्हें भारतीय सेना से कारगिल के 559 शहीद जवानों की सूची प्राप्त हुई है जिनके नाम की पट्टिका तैयार की जा रही है। विगत वर्ष में इस कैम्पस में लगभग 360 पौधे लगाए गए थे ओर आज के गो ग्रीन इंडिया अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण अभियान में कैम्पस में 200 ओर पौधे लगाए गए। निफ़ा अध्यक्ष ने कहा कि आर पी कैम्पस व निफ़ा द्वारा मिलकर इन 559 पौधों को विशेस रूप से पोषित किया जाएगा व इस पूरे उद्यान को कारगिल शहीद उद्यान का नाम दिया जाएगा व प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय सेना के उच्चअधिकारियों व कारगिल के शहीदों के परिवारों को बुलाकर इसको देश को समर्पित किया जाएगा। आर पी संस्थान के प्रबंध निदेशक भरत सिंगल ने कहा कि इस उद्यान में कारगिल विजय का इतिहास भी लिखा जाएगा ओर यह इतिहास ओर हर पेड़ के साथ लगे शहीद के नाम से कैम्पस में हर वर्ष आने वाले विद्यार्थियों को अपने देश की इस गौरव गाथा की याद रहेगी ओर उनमे देश भक्ति की भावना पैदा होगी। निफ़ा गो ग्रीन अभियान के परियोजना निदेशक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पूरे देश की निफ़ा शाखाओं को इस अभियान के बारे में जागरूक किया गया है व सभी इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक इस अभियान का हिस्सा बन सकता है ओर 20 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वाले अथवा इस अभियान में 100 पौधे दान करने वाले हर व्यक्ति को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से नवाजा जाएगा।
निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि इस वर्ष 21 सिप्तम्बर को संस्था की स्थापना के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 21 सिप्तम्बर 2021 तक लगातार चलने वाले इस अभियान के लिए देश भर में हज़ारों कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं जो न केवल स्वयं पौधा रोपण करेंगे बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाकर लोगों को स्वयं पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। निफ़ा महासचिव प्रवेश गाबा ने 21 वर्ष पूर्व हुए कारगिल युद्ध में भारत के उन महान वीरों को याद करते हुए श्रधांजलि दी जिन्होंने भारत माता की एक एक इंच भूमि से दुश्मन को खदेड़ने के लिए जान क़ुर्बान की थी। आर पी संस्थान के फ़ार्मेसी विभाग के प्रमुख डॉक्टर गौरव अग्रवाल, आर पी वेलटार अस्पताल के डॉक्टर मोहित, निफ़ा के ज़िला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा, ज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने भी पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हर निफ़ा सदस्य की भागीदारी पर बल दिया ओर विश्वास दिलाया कि करनाल ज़िला जहां निफ़ा का मुख्यालय है वहाँ पूरे देश में सबसे ज़्यादा पौधे रोपित किए जाएँगे।
आज के इस अभियान में घरौंडा टीम के प्रधान कमलकांत, जुंडला टीम के प्रधान इंद्रजीत सिंह बांसा, असंध से ज़िला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा, शेरदिल सिंह व महिला विंग सचिव हर्षा अरोड़ा, करनाल शहरी प्रधान वरुण कश्यप अपनी टीम के साथ पहुँचे। वरिष्ठ साथियों में शुभम मित्तल, सुमित वशिष्ट, सुधांशु गुप्ता, रवि धीमान, शुभम गर्ग, सौरव जैन , रिंकू राणा, वीर सिंह राणा, रजत गोयल सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment