10000

Friday, 17 July 2020

नगरपालिका कार्यालय में लगाए गए चार कोविड अलार्म

नगरपालिका में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए बोलेंगे अलार्म, 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगरपालिका कार्यालय में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए ऑटोमेटिक कोविड अलार्म लगाए गए है। जब भी इन अलार्म के सामने से कोई व्यक्ति गुजरता है तो कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करता है तो अलार्म के स्पीकर से आवाज आती है कि कृपा उचित दूरी बनाए रखें। इसी बात का यह आलर्म अंग्रेजी भाषा में दोहराते हुए कहता है कि प्लीज मेंटन सोशल डिस्टेंसिंग। नपा अधिकारियों का कहना है कि कई बार लोग सरकारी कार्यालय में आकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भूल जाते है। ऐसे में कार्यालय में लगाए गए अलार्म लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करेंगे।
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका पूरी तरह से अलर्ट है। जहां नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर फील्ड में लोगों को जागरूक करते है वहीं नगरपालिका कार्यालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हेंड सैनिटाइजिंग और थर्मल स्कैनिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, नगरपालिका कार्यालय में यदि कोई भी व्यक्ति आता है तो सबसे पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाती है। हैंड स्नैटाइजिंग के लिए कार्यालय में सेंसर युक्त हैंड सैनिटाइजिंग मशीन लगाई हुई है। जिसके नीचे हाथ रखते ही सैनिटाइजर का स्प्रे हो जाता है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों मास्क का प्रयोग करते है साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का कहना है कि कार्यालय में भीड़ होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर पाते है। ऐसे में नगरपालिका में लगाए गए चार कोविड अलार्म लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति अलर्ट करने का काम करेगा। नगरपालिका में दो अलार्म बरामदों में लगाए गए है, जबकि एक अलार्म प्रधान व एक अलार्म सचिव के ऑफिस में लगाया गया है। जो भी व्यक्ति इनके सामने से गुजरता है तभी अलार्म बोलता है और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने का मैसेज देता है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...