शहर के रेलवे रोड पर मोबाइल शॉप संचालक व उसके साथी के साथ मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
रेलवे रोड स्थित सन साइन मोबाइल कम्युनिकेशन के संचालक आयुष गोयल पुत्र राजेश गोयल व उसका साथी राजीव पुत्र प्रेम सिंह सोमवार को अपनी दुकान पर कार्य कर रहे थे। शिकायतकर्ता आयुष व राजीव की शिकायत के मुताबिक, करीब सवा एक बजे धर्मबीर कालोनी का रहने वाला एक व्यक्ति पांच लोगों और तीन महिलाओं के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा और आते ही उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इनमें से एक व्यक्ति ने आयुष की बाजू पर नुकीला सूआ मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब राजीव बीच बचाव के लिए आया तो सभी ने उस पर हमला बोल दिया और एक पत्थर भी उसके सिर में मारा। आयुष व राजीव का आरोप है कि हमलावरों ने उनके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि दुकान में रखे लैपटॉप, प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन, दो फोनों के साथ भी तोडफ़ोड़ की है। जिससे उनको भारी नुकसान हुआ है। घायल अवस्था में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घायलों ने मेडिकल के बाद मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है।
थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि रेलवे रोड पर मोबाइल शॉप संचालक के साथ मारपीट की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है
No comments:
Post a Comment