शनिवार को तरुण कपूर, आईएएस, सचिव पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का दौरा किया । उनके साथ एस.एम.वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल भी साथ रहे I उनके पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स आगमन पर जी.सी.सिकदर, कार्यकारी निदेशक पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स ने उनका स्वागत किया। उन्हें सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया ।श्री कपूर तथा वैद्य ने पीएनसी प्रशासनिक भवन के सामने पौधारोपण किया।
ततपश्चात पीएनसी कॉन्फ्रेंस हॉल में पैट्रोलियम सचिव एवं अध्यक्ष को परंपरागत ढंग से सम्मानित करने के बाद सिकदर ने स्वागत भाषण दिया तथा पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स को अपनी पहली विजिट बनाने के लिए पैट्रोलियम सचिव का आभार व्यक्त किया । उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में पीआरपीसी नई उचाईयों को छुएगा ।
एस.एम.वैद्य ने पैट्रोलियम सचिव को इंडियन ऑयल एवं पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के विभिन्न संचलनों तथा कार्य-व्यापार के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उसके बाद पीएनसी प्रशासनिक भवन के सभागार में रिफाइनरी, पाइपलाइन, मार्केटिंग तथा पैट्रोकेमिकल्स के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। सचिव ने प्रस्तुतिकरण पर गहरी दिलचस्पी दिखाई तथा बहुत सारी जानकारियां मांगी जिसे अध्यक्ष इंडियन ऑयल ने विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर तरुण कपूर ने इंडियन ऑयल के अधिकारियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में पैट्रोलियम सैक्टर का अमूल्य योगदान है। उन्होंने पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के कुशल प्रचालन के लिए प्रशंसा की तथा यहां के कर्मचारियों को कुशल संचालन हेतु बधाई दी ।
कपूर ने पीएनसी के नियंत्रण कक्ष, वेयरहाउस, उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र तथा पानीपत रिफाइनरी के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया । जहां उन्हें पीआरपीसी के प्रचालनों में उपयोग की जा रही तकनीकों के बारे में बड़ी उत्सुकता से जानकारियां ली तथा इसके प्रोसैस की बारीकियों को भी समझा।
No comments:
Post a Comment