रिफाइनरी:राजपाल प्रेमी रिफाइनरी द्वारा बरसाती पानी की ड्रेन की निकासी बंद करने के कारण रेरकलां और बोहली गांव के किसानों की सैकड़ो एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई । किसानों ने रिफाइनरी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । किसानों ने रिफाइनरी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रिफाइनरी प्रशासन ने बरसाती पानी वाली ड्रेन की निकासी रिफाइनरी के अंदर से नहीं खोली तो हजारों किसान रिफाइनरी गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगें । रोशन लाल , दिलेर सिंह , रामकुमार , जयकुमार , रामफल , हरप्रीत , गुरप्रीत , संदीप कुमार , कृष्ण कुमार आदि बोहली और रेरकलां के किसानों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से क्षेत्र मे रुक-रुक कर बरसात हो रही है । किसानों ने रिफाइनरी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाते हुए कहा कि रिफाइनरी ने बरसाती पानी की निकासी वाली ड्रेन रिफाइनरी के अंदर से बंद कर दी है । जिस कारण उनकी सैकड़ों एकड फसल जल मग्न होकर खराब होने की कगार पर पहुंच गई है । किसानों ने रिफाइनरी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आज ही बरसाती पानी की निकासी वाली ड्रेन को नहीं खोला गया तो सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित होकर रिफाइनरी गेट पर रिफाइनरी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे । और किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा भी रिफाइनरी प्रशासन को देना होगा । ➡️ 2 साल पहले भी बंद हुई थी ड्रेन । रेरकलां गांव के सरपंच शीशपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल पहले भी रिफाइनरी प्रशासन ने बरसाती पानी की निकासी वाली ड्रेन रिफाइनरी के अंदर से बंद कर दी थी । जिस कारण उनकी सैकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई थी । और रिफाइनरी के अंदर से ड्रेन खोलने के बाद उनके खेतों का पानी खेत से बाहर निकला था । सरपंच ने कहां कि यदि रिफाइनरी पानी की निकासी वाली ड्रेन को नहीं खोलेगी तो आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों किसान रिफाइनरी गेट पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगें । ➡️एस.के.त्रिपाठी महाप्रबंधक रिफाइनरी-
ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है । यदि कोई पानी की निकासी का मामला हमारे पास आएगा तो उसकी जांच कराई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment