10000

Monday, 13 July 2020

द सेंचुरी स्कूल के विद्यार्थियों ने खरे उतरते हुए उत्कृष्ट परिणाम दिया

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज का दिन द सैंचुरी स्कूल घरौंडा के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया क्योंकि आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ|
 विद्यालय को अपने होनहार विद्यार्थियों से जिस प्रकार के परिणाम की आशा थी उस पर विद्यार्थियों ने खरे उतरते हुए उत्कृष्ट परिणाम दिया| 
बड़े ही गर्व का विषय है की 90% से उपर 43, 80% से 90% तक 49, 70% से 80% तक 51 एवं 60% से 70% के बीच में 36 विद्यार्थियों ने अंक अर्जित किए|
मेडिकल में प्रथम स्थान कनिष्क प्रताप (96.6%), द्वितीय स्थान मयंक मनचंदा (96%), तृतीय स्थान प्राची नरवाल (92.4%), नॉन-मेडिकल में प्रथम स्थान वैभव कुमार एवं तमन्ना राठी (96.4%), द्वितीय स्थान ख़ुशी बठला एवं निकिता (96%), तृतीय स्थान इशांक (95.8%), 
कॉमर्स में प्रथम स्थान इशानी (96.4%), द्वितीय स्थान तरुण गोयल (95.2%), व तृतीय स्थान पर प्रियंका एवं पूनम (93.6%), एव आर्ट्स में प्रथान  स्थान सुरभि राणा (95.2%), द्वितीय स्थान मीमांसा दहिया (94.6%) एवं तृतीय स्थान पर तमन्ना गोयत ने (91.4%) अंक प्राप्त किए | 
विद्यालय के इतने अच्छे परिणामों से उत्साहित होकर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लग्न की भूरी-भूरी प्रशंसा की| 
विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को बधाई दी एवं बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना की | उन्होंने आश्वाशन दिलाया कि विद्यालय भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम लाने के पुरजोर प्रयास निरंतर करते रहेंगे|   

1 comment:

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...