करनाल , प्रवीण कौशिक
स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लागू करने को लेकर मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सोमवार को नई अनाज मंडी का औचक निरिक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने अटल किसान मजदुर कैंटीन का जायजा लिया , कैंटीन में मजदुर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना खा रहे थे , पूछने पर मौजूद लोगों ने सुभाष चंद्र को बताया की यहाँ की व्यवस्था बहुत बेहतर है और किफायती रेट पर उन्हें अच्छा खाना उपलब्ध हो रहा है। कैंटीन की स्थापना के लिए मजदूरों ने हरियाणा सरकार का आभार जताया। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ जब सुभाष चंद्र ने फ्रूट मंडी में साफ़ सफाई की हालत देखी तो मौके पर ही मंडी अधिकारीयों को बुलाकर उन्हें जमकर फटकार लगाई। खुले मेनहोल , टूटे शौचालय , बंद पड़े पानी के नल को देखकर उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव से जवाब तलब किया , संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने मार्किट कमेटी को नोटिस जारी कर तीन दिन में उपयुक्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
वाईस चेयरमैन ने कहा की अनाज मंडी में व्यवस्था को बनाये रखना मंडी प्रशासन की जिम्मेदारी है , अगर ठेकेदार सही ढंग से काम नहीं करता तो उसे बदलकर अन्य व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर फ्रूट मंडी व अनाज मंडी के आढ़तियों व किसानों ने कुछ समस्याओं को चेयरमैन के सामने रखा जिन्हे जल्द हल करने का उन्होंने आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा की सब्जी मंडी व फ्रूट मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा छोटे सीवर बदले जा रहे है ताकि गंदे पानी की सही निकासी हो सके। मंडी में आने वाले किसानों व मजदूरों को पानी , शौचालय की कोई दिक्क्त न हो इसके लिए संबंधित विभाग से बात कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को स्वच्छता मिशन में लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा की भविष्य में लापरवाह अधिकारीयों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जायेगा। उन्होंने सब्जी मंडी प्रधान अवतार सिंह तारी से भी फोन पर बात कर सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली !
इस मौके पर पवन शर्मा सदस्य स्टेट टास्क फोर्स , सुभाष त्रेहान एडवाइजर स्वच्छ भारत मिशन , राजिंदर गुप्ता , राममेहर , अशोक पंवार , राजेश अरोड़ा , तेजपाल , धर्मवीर , मुकेश , कपिल गुप्ता , रोबिन नरवाल , महेश कुमार , शोभाराम एवं नवीन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment