10000

Sunday, 28 June 2020

रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नही आती:राठौर

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
निफा समाजिक संस्था की ओर से जैन स्थानक में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है,इसलिए अधिक  से अधिक लोगों ने रक्तदान करना चाहिए।
रविवार को जैन स्थानक में आयोजित रक्तदान शिविर का कांग्रेस नेता विरेद्र सिंह राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कैंप में लगभग 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि राठौर व पार्षद  प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानीत किया।
 कांग्रेस नेता राठौर ने कहा कि कोरोना के संकटकाल में निफा ने रक्तदान शिविर लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नही आती,बल्कि आप लोगों की ओर से किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए भी प्ररित किया गया ओर कहा कि अपने घरों के ऊपर मिट्टी बर्तन  जरूर रखें। शिविर में मुख्य अतिथियों व अन्य लोगों को मिट्टी के कसोरे देकर सम्मानीत किया। इस अवसर पर ईशु जैन,शुभम गुप्ता, मिडिया प्रभारी कमलकांत धीमान,शोभित गुप्ता,वासु गुप्ता,अतुल आर्य,गगन गुप्ता,यश, निखिल,सौरभ,सुमित,अनमोल, शैकी व रिंकू आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...