10000

Saturday, 20 June 2020

तहसीलदार व एसएमओ ने संयुक्त रूप से काटे बिना मास्क वाले वाहन चालकों के चालान

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
शासन व प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की उपयोगिता बताई जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने 500 रुपए के हिसाब से वाहन चालकों के चालान काटे। साथ ही दोबारा बिना मास्क बाहर ना निकलने के भी निर्देश जारी किए। अधिकारियों के मुताबिक, चालान काटने का उद्देश्य केवल मात्र लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करना है।
शनिवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार रमेश अरोड़ा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुनेश गोयल की अगुवाई में नाकेबंदी की गई। दिल्ली चुंगी से बिना मास्क निकलने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनका चालान काटा गया। इसके बाद दोनों टीमें रेलवे रोड पर पहुंची और बिना मास्क पहनने जाने वाले वाहन चालकों को रूकवाया और चालान काटा। तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि सरकार ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार 500 रुपए के हिसाब से चालान काटे जा रहे है। इससे लोगों में जागरूकता भी आई है और लोग मास्क भी लगाकर बाहर निकल रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे 15 वाहन चालकों के चालान काटे गए है। 
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। संक्रमण से बचाव के लिए ही प्रशासन ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की है। इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाए और शारीरिक दूरी का भी पालन करें। लोगों के सहयोग से ही इस महामारी से जीता जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...