10000

Wednesday, 24 June 2020

बेटे की मौत को पिता ने बताया साजिश

यश के पिता ने शुभम व उसके परिवार पर लगाए यश को जबरदस्ती जहर खिलाने के आरोप
डीसी व डीएसपी को दी लिखित शिकायत
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कैमला गांव में जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौतों के मामले में नया मोड़ आया है। मौत का शिकार हुए 16 वर्षीय छात्र यश के पिता कृष्ण ने अपने बेटे की मौत को साजिश बताया है। कृष्ण का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते शुभम व उसके परिवार ने जबरदस्ती यश को जहर खिलाया। इस मामले की जांच के लिए मृतक यश के परिजनों ने डीसी करनाल व डीएसपी को शिकायत भी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में यश के पिता कृष्ण ने आरोप लगाया कि जहर देने की घटना में शामिल शुभम ने यह सब कुछ अपने परिवार के कहने पर किया है। कृष्ण का कहना है कि मरने वाले दोनों लड़के यश और अक्षय ने घटना की रात करीब साढ़े आठ बजे घर पहुंचें। उस समय दोनों की तबियत बिगड़ चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय अक्षय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था, जबकि यश की मौत कल्पना चावला अस्पताल के गेट के पास हो गई थी। कृष्ण का आरोप है कि रात के करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही गांव में दोनों युवकों की मौत की सूचना पहुंची तो शुभम ने भी नाटक शुरू कर दिया और कहा कि उसने भी जहर खाया हुआ है। यश के पिता का आरोप है कि शुभम के परिवार से उनकी पुरानी रंजिश है जिस वजह से उसके बेटे को षड्यंत्र के तहत जहर दिया गया। कृष्ण के इन आरोपों के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी कृष्ण कुमार जो कि घटना में मरने वाले युवक यश का पिता है उसकी शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले की छानबीन की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आयेगें उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...