10000

Sunday, 28 June 2020

पंचायती राज डिप्लोमा किये हुए युवाओं ने सांसद को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी मौजूद रहे।
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक/जसबीर शर्मा
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पंचायती  राज में डिप्लोमा किये हुए युवाओं ने सांसद संजय भाटिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर डिप्लोमा धारियों के साथ न्याय की गुहार लगाई।
सांसद को सौंपे गए ज्ञापन में डिप्लोमाधारियों ने बताया की हरियाणा में 6000 से अधिक अति आधुनिक शिक्षित पंचायतों के कामकाज को देखने के लिए ग्रामसचिव की भर्ती की ओर दिलाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार ने सीएम मनोहर लाल खटटर की अध्यक्षता में 2018  में हुई  मीटिंग में इन पदों के लिए  प्रस्ताव रखा था कि अब ग्राम सचिव की भर्ती की योग्यता में बदलाव कर दसवीं से स्नातक किया जाएगा तथा पंचायती राज में डिप्लोमा होना आवश्यक होगा ।
राहुल राणा,जोनी कुमार,रवि सिंह, आशु, धीरज, मुकेश, रोहित व अन्यों ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा ग्रामसचिव की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था उसमें ग्राम सचिव के लिए योग्यता सिर्फ स्नातक दी हुई थी। विज्ञापन देखकर पंचायती राज में डिप्लोमा किये हुए युवाओं में निराशा छा गई।हमारे द्वारा किये गए डिप्लोमा का कोई औचित्य ही नही रह गया।
 डिप्लोमाधारियों का कहना रहा कि ग्रामसचिव की भर्ती में स्नातक के साथ पंचायती राज में डिप्लोमा धारकों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। इस भर्ती में पंचायती राज डिप्लोमा धारकों के लिए 25 प्रतिशत पद अनिवार्य रूप से आरक्षित किये जायें। ताकि हम डिप्लोमा धारकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। ओर हमारे साथ न्याय हो सके।
 हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी पीड़ा को समझते हुए हरियाणा कर्मचारी आयोग को इस व्यवस्था करने के आदेश देंगे। 
संजय भाटिया सांसद ने डिप्लोमाधारियों की चल रही समस्याओ के निवारण के लिए आश्वासन दिया और मौजूदा सरकार द्वारा जल्द ही नियमो में बदलाव  हेतु  योग्य पदों पर  प्राथमिकता देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...