10000

Wednesday, 17 June 2020

शरीरदानी प्रेमी जगदीश इंसा को नाम चर्चा कर दी श्रद्धांजलि। सात जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन।

घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
 शरीर दानी प्रेमी जगदीश इंसा के नामित नाम चर्चा का आयोजन गांव चोरा में किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं व गांव के लोगों ने जगदीश इंसान को इंसान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सात जरूरतमंद  परिवारों को एक माह का राशन भी जगदीश इंसां के परिवार द्वारा दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में शरीर दानी जगदीश इंसा अमर रहे के नारे  गूंजे सबकी जुबां पर एक ही बात थी।  की जगदीश इंसान है अपने जीते जी  इंसानियत की सेवा की वह मरने के बाद भी इंसानियत के काम आए । इन्होंने बहुत हैं कार्य किया है।

गौरतलब है कि जगदीश इंसान  डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई थे और उन्होंने अपने गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से मरने के बाद अपना शरीर दान करने का फार्म भरा था जिससे उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया जाते जाते जगदीश इंसा अपने बेटों को भी मानवता शिखा गए उनके पुत्र अमित इंसा व मुकेश इंसा व पत्नी नीलम ने उनकी क्रिया पर फालतू खर्च करने की बजाय उन्होंने सात जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया और एक जरूरतमंद बीमार का इलाज कराने का जिम्मा उठाया। उनके इस कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।इस अवसर पर पहुँचे जिम्मेवार भाई रोशन लाल ,राकेश , नरेश चौधरी ,अन्नू इंसां ,कश्मीरी लाल ,सुनील कुमार, आदि ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर व जगदीश इंसां अमर रहे बोलकर जगदीश इंसां को श्रद्धांजलि दी। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...