किसान के एक बेटे ने एनडीए की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट का पद संभाल लिया है। उनकी पहली तैनाती असम प्रदेश में मिली है। परिवार के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है। परिवार की इस खुशी में शामिल होने और उन्हें बधाई देने के लिए शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र विशेष रूप से उनके घर पहुंचे और रोबिन शर्मा की सफलता पर उन्हें अपनी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से शुभकामनाएं दी।
करनाल के बस्तली गांव के साधारण से किसान शिवनंदन शर्मा के बेटे रोबिन शर्मा ने सैनिक स्कूल कुंजपुरा से 12वीं करने के बाद एनडीए की परीक्षा पास की। तीन साल एनडीए की ट्रेनिंग के बाद रोबिन आईएमए देहरादून के एक साल के प्रशिक्षण के लिए क्वालीफाई हुए। जिसके बाद लेफ्टिनेंट के रूप में उन्हें पहली तैनाती असम प्रदेश में मिली है।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि हमारे प्रदेश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा किसी से कम नहीं है। सेना में जाना आज भी युवा वर्ग के लिए गौरव का विषय है। रोबिन ने लेफ्टिनेंट बनकर ये साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल एक संकल्प लेने की जरूरत है। मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। अन्य युवाओं को भी इस सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सेना एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमे सीधे देश की सेवा करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने सैनिक स्कूल कुंजपुरा से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि उनका सैनिक स्कूल से पुराना सम्बन्ध रहा है ।
एयर वाईस मार्शल एल एन शर्मा जो सैनिक स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रहे हैं उनके साथ मिलकर उन्होंने कई सामाजिक अभियान चलाए हैं। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने फोन पर एल एन शर्मा से रोबिन के पिता की बात भी कराई। एल एन शर्मा ने शिवनंदन शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि रोबिन स्कूल के सबसे होनहार छात्रों में रहा है और उन्हें लगता था कि ये बच्चा एक दिन ऊंचा मुकाम हासिल करेगा।
इस अवसर उनके साथ पूर्व सरपंच धर्मपाल, एडवोकेट राजेश सैनी, मलखान सिंह और विकास राणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
बॉक्स:
रोबिन के पिता शिवनंदन शर्मा ने कहा कि उनका सेना में जाने का जो सपना था उसे उनके बेटे ने पूरा कर दिखाया है, एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है कि दुनिया उसे उसके बेटे के नाम से जाने। उन्होंने कहा कि रोबिन शुरू से ही होनहार रहा है, उन्होंने उसे केवल रास्ता दिखाया बाकी का सफर रोबिन ने खुद तय किया । शिवनंदन ने बताया कि उन पर गौ माता का भी बड़ा आशीर्वाद रहा है। वे शुरू से अपने घर में देशी गाय रखते आये हैं, उसी की सेवा का प्रताप है कि उन्होंने जीवन मे जो चाहा वह मिला है ।
No comments:
Post a Comment