करनाल के सांसद संजय भाटिया व घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने नई अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। जहां दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं सांसद व विधायक के सामने रखी। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया। जबकि अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर सांसद व विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जिनती भी समस्याएं सामने आई है उन सभी के निपटान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
शनिवार को मार्किट कमेटी कार्यालय के प्रांगण में सांसद संजय भाटिया ने विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ लोगों की समस्याएं सुनी। जिनमें मुख्यत: कालोनी को वैद्य करने, बीपीएल कार्ड बनवाने, लड़ाई झगड़ों में पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टि, ट्रांसफर, बिजली से संबंधित लाइटों, गलियों, नालियों और पानी की निकासी की समस्याएं सामने आई। जींद के निम्नाबाद की हरविंद्र कौर ने सांसद के सामने न्याय की गुहार लगाई है। हरविंद्र कौर ने एमपी को बताया कि उसके देवर ने उनकी 12 एकड़ जमीन पर नाजायज तौर पर कब्जा किया और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं कि लेकिन उनके 12 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। वहीं घरौंडा के मानसरोवर कालोनी में रहने वाले लोगों ने कालोनी को वैध करवाने की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक ने आश्वास्त किया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। वहीं घरौंडा के एक बुजुर्ग ने सांसद दरबार में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई गई है, बुजुर्ग का कहना है कि उनके घर में कोई संतान नहीं है और वे बीपी व शुगर के मरीज है। घर का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है। इसके साथ ही युवाओं ने भी रोजगार संबंधी दिक्कतें सांसद के सामने रखी।
शनिवार को मार्किट कमेटी कार्यालय के प्रांगण में सांसद संजय भाटिया ने विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ लोगों की समस्याएं सुनी। जिनमें मुख्यत: कालोनी को वैद्य करने, बीपीएल कार्ड बनवाने, लड़ाई झगड़ों में पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टि, ट्रांसफर, बिजली से संबंधित लाइटों, गलियों, नालियों और पानी की निकासी की समस्याएं सामने आई। जींद के निम्नाबाद की हरविंद्र कौर ने सांसद के सामने न्याय की गुहार लगाई है। हरविंद्र कौर ने एमपी को बताया कि उसके देवर ने उनकी 12 एकड़ जमीन पर नाजायज तौर पर कब्जा किया और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं कि लेकिन उनके 12 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। वहीं घरौंडा के मानसरोवर कालोनी में रहने वाले लोगों ने कालोनी को वैध करवाने की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक ने आश्वास्त किया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। वहीं घरौंडा के एक बुजुर्ग ने सांसद दरबार में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई गई है, बुजुर्ग का कहना है कि उनके घर में कोई संतान नहीं है और वे बीपी व शुगर के मरीज है। घर का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है। इसके साथ ही युवाओं ने भी रोजगार संबंधी दिक्कतें सांसद के सामने रखी।
सांसद संजय भाटिया ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार छोटे व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर तरीके से प्रोत्साहन दे रही है। साथ ही सस्ते ऋण भी उपलब्ध करवा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकल फोर वॉकल को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं चाहिए कि वे नौकरियों के पीछे ना भागे बल्कि खुद का रोजगार खड़ा करें। इससे न सिर्फ वे खुद के पैरों पर खड़े होंगे बल्कि दूसरे युवाओं के लिए भी रोजगार का अवसर पैदा करें।
No comments:
Post a Comment