10000

Saturday, 27 June 2020

भाजपा सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग और किसानो की कमर तोड़ी - राठौर

डीजल पेट्रोल की कीमतों और बढती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी सरकार के खिलाफ आन्दोलन 29 
को
वीरेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
भाजपा को झटका, भाजपा छोड़ कांग्रेस की ज्वाइन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भाजपा राज में खाद्य पदार्थो की महंगी कीमतों और डीजल पैट्रोल के मूल्यों में हुई रिकार्ड बढौतरी ने देश वासियों की कमर तोडऩे के काम किया है। नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। राठौर ने कहा कि धान के सीजन में डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंचा कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि सरकार की नीतियां किसान और व्यापारी विरोधी है। राठौर ने आरोप लगाया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार की प्लानिंग और प्रबंध फेल साबित हुए है जिसके कारण आज कोरोना मरीजों और संक्रमित लोगों की मौत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
भाजपा छोड़, कांग्रेस ज्वाइन
नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शिवचरण, दिनेश पाल और रोहित गोयल ने भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय सचिव वीरेंदर सिंह राठौर ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। 
कार्यक्रम में मौजूद आढ़तियों को सम्बोधित करते हुए वीरेंद्र राठौर ने कहा कि भाजपा राज में आने वाला समय आढ़ती भाईयों के लिए बहुत कठिनाई का समय है। सरकार के अध्यादेश से आढ़तियों की दुकानों पर ताले लगना तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर आढ़तियों के खिलाफ लाये गए इस अध्यादेश को रद्द किया जायेगा। पार्टी शामिल हुए लोगों को पटका पहनाते हुए वीरेंद्र राठौर ने कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान व सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पवन गुप्ता, रुपेश गोयल, नीरज, महेंद्रपाल गर्ग, अमित आर्य, नरेश गोयल, नरेंद्र आचार्य, संदीप वर्मा, हरिओम जुनेजा, ओम प्रकाश वधवा, वेदपाल राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
29 जून से कांग्रेस करेगी आन्दोलन-
कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राठौर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाने वाले लोगो को भाजपाई देशद्रोही साबित करने पर तुल जाते है। इसलिए महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर सरकार की खिलाफत करने वाले लोगों को जेल जाने की तैयारी करनी होगी। राठौर ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है बावजूद इसके सरकार लगातार डीजल व पैट्रोल की कीमतें बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 29 जून को देशव्यापी आन्दोलन करेगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...