घरौंडा, प्रवीण कौशिक
पीडब्ल्यूडी ने घरौंडा- खोराखेडी- मुनक रोड़ के निर्माण का टेंडर टर्मिनेट कर दिया है। सडक निर्माण की डेडलाईन बीतने के बावजूद सम्बन्धित ठेकेदार ने सडक का काम शुरू नहीं किया। काम में हुई देरी के चलते विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ यह एक्शन लिया है। करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली इस सडक का टेंडर अगस्त 2019 में दिया गया था। ठेकेदार को छह माह में यह काम पूरा करना था। टर्मिनेट होने की तलवार लटकने के बाद ठेकेदार ने आनन् फानन में सड़क बनाने का काम शुरू किया लेकिन निर्धारित मापदंड़ो में कमी के चलते विभाग को काम रुकवाना पड़ा . इस रोड़ का टेंडर रद्द होने से एक दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीणों की दिक्कते और अधिक बढ़ गई है।
बीते छह वर्षो से घरौंडा-खोराखेड़ी-मुनक रोड खस्ताहाल स्थिति में है। सडक के नाम पर सिर्फ गड्डे और पत्थर बचे है, इस रास्ते से चलना ग्रामीणों के लिए किसी जोखिम से कम नही है। सडक निर्माण की आस लगाये बैठे दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण की डेडलाईन खत्म हो चुकी है लिहाजा ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सडक का टेंडर टर्मिनेट कर दिया है। पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2019 में इस सडक निर्माण का टेंडर दिया गया था । ठेकेदार द्वारा 15 मार्च 2019 तक सड़क का काम पूरा करना था। सडक कम्पलीशन की डेडलाईन बीतने के बावजूद ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया।
मई में शुरू किया काम, मापदंड़ो में कमी के चलते रोका
पीडब्ल्यूडी विभाग ने घरौंडा से मुनक तक की करीब बारह किलोमीटर लम्बी सडक के मजबूतीकरण का कार्य अगस्त माह में अलाट किया था। ठेका अवधि के दौरान ठेकेदार ने मुनक से खोराखेडी के बीच की सडक को उखाड़ कर पत्थर डालने का काम भी किया था लेकिन इस दौरान खोराखेडी से घरौंडा के बीच सडक पर कोई भी काम नहीं किया गया। टेंडर टर्मिनेशन की तलवार लटकने के बाद हरकत में आये ठेकेदार ने आनन फानन में मुनक खोरा खेडी के बीच सड़क बनाने का काम शुरू भी किया। लेकिन सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंड़ो की अनदेखी के चलते विभाग ने काम रुकवा दिया।
वर्जन
मुझे अभी तक टेंडर टर्मिनेट किये जाने से सम्बन्धित लैटर प्राप्त नहीं हुआ है। हमने सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन किसी कारण से विभाग ने काम को रोक दिया। एनजीटी के आदेशो व लॉकडाउन की वजह से सड़क निर्माण में देरी हुई है।
दरबारा सिंह, ठेकेदार सुपरवाईजर
वर्जन
घरौंडा वाया खोरा खेडी – मुनक रोड का काम अगस्त 2019 में अलाट किया गया था। सडक निर्माण की डेड लाईन मार्च 2020 में समाप्त हो चुकी है। कार्य में हुए डिले के कारण विभाग ने यह टेंडर टर्मिनेट कर दिया है।
दिलबाग मेहरा एसडीओ पीडब्ल्यूडी, घरौंडा
No comments:
Post a Comment