10000

Thursday, 25 June 2020

ढाबे पर टैक्सी ड्राइवरों और प्राइवेट बस आपरेटर के बीच जोरदार हंगामा

हंगामा के सूचना मिलते ही मौके पर पहुची मधुबन पुलिस 
घरौंडा (दर्पण)
 बसताड़ा फ्लाई ओवर के पास स्थित एक ढाबे पर टैक्सी ड्राइवरों और प्राइवेट बस आपरेटर के बीच जोरदार हंगामा हुआ । टैक्सी ड्राइवरों ने ट्रैवल एजंसी के एजेन्ट व प्राइवेट बस को घेर लिया । इस बस प्रवासी मजदूरो को बिहार लेकर जाने वाली थी । टैक्सी ड्राइवरों का आरोप है कि बस आपरेटर गैर कानूनी तरीके से सवारियां ले जाते है जिससे परमिट धारक टैक्सी ड्राइवरों का नुकसान होता है । हंगामा के सूचना मिलते ही मौके पर पहुची मधुबन पुलिस ने दोनों पक्षो के विवाद को शांत करवाया और ट्रैवल एजंसी के एजेन्ट को चेतावनी देकर छोड़ दिया ।
हाइवे पर स्थित एक ढाबे से निजी बस आपरेटर अवैध बस स्टैंड का संचालन कर रहे है । ट्रैवल एजेन्सी के एजेन्ट दोगुना किराए लेकर बिहार लेकर जाते है । ढाबे पर चल रहे इस धंधे का स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों ने विरोध किया है । 
गुरुवार रात करीब 9 बजे ढाबे से बस सवारियां बिठाते समय एक दर्जन की संख्या में टैक्सी चालक पहुच गए और प्राइवेट बस व ट्रैवल एजंसी के एजेन्ट को घेर लिया । ढाबे पर हो रहे विवाद की सूचना मिलते ही मधुबन थाना से सब इंस्पेक्टर श्री कृष्ण दलबल के साथ मौके पर पहुचे ओर वहां खड़ी सवारियों, ट्रैवल एजेन्ट व टैक्सी चालकों से बातचीत की । बिहार जा रहे प्रवासी मजदूरो ने बताया कि बस में बिहार के कई जिलों में जाने वाली सवारियां ने पैसे दिए है । लोकडाउन से पहले जिस जगह के लिए 1200 रुपये की टिकट लगती थी अब उसके 2500 रुपये चुकाने पड़ते है । लेकिन अपनी मजबूरियों के चलते वे वापस लौट रहे है । वही टैक्सी चालकों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बस चला रहे आपरेटर के पास वैध परमिट नही है और सवारियों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे है । ढाबो पर इस तरह से सवारियां भरने से लोकल टैक्सी चालकों के नुकसान हो रहा है । हालांकि ट्रैवल एजंसी के एजेन्ट कृष्ण कुमार  का कहना है कि उनके पास आल इंडिया का परमिट है लेकिन लोकल लोगो के विरोध के कारण वे यहाँ से सवारियां उठाने का काम भविष्य मे नही करेंगे ।
वर्जन
बिहार जाने वाली सवारियों को लेकर टैक्सी चालको और निजी बस आपरेटर में विवाद हुआ था । दोनों पक्षो में आपसी सहमति से ढाबे से बिठाई जा रही सवारियां का काम बंद कर दिया गया है । एजेन्ट को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में हाइवे के ढाबो से सवारियों को न बिठाए ।
जांच अधिकारी हरी कृष्ण

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...