10000

Saturday, 27 June 2020

युवा बोलेगा मंच ने किया प्रदर्शन, लोगो ने कहा एक चेक बाउंस के नाम पर मचा रखी है लूट

बजाज फाइनेंस के दफ्तर के बाहर आज फिर जोरदार प्रदर्शन
करनाल: प्रवीण कौशिक
शनिवार को करनाल में सेक्टर 12 स्थित बजाज फाइनेंस कम्पनी के दफ्तर के सामने आम आदमियों को शून्य प्रतिशत लोन का झांसा देकर आर्थिक मंदी में धकेलने वाली इस कंपनी के खिलाफ कंपनी के दफ्तर के सामने लगातार एक घंटे धरना प्रदर्शन चला। 
इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे युवा बोलेगा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि हम कुछ दिन पहले आए थे और कह कर भी गए थे कि हम दोबारा आएंगे आज दोबारा आकर हमारा मेन मकसद कंपनी के अधिकारियों द्वारा बातचीत के दौरान स्पष्टीकरण सुधारात्मक रवैया के बारे में राय जाननी थी लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने हमसे मिलने के लिए इंकार कर दिया जबकि सुबह फोन पर कंपनी के मैनेजर नीरज से हमारी बात हो गई थी, अभी तक कम्पनी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर क्यों उनके द्वारा चेक बाउंस के नाम पर लोगो को दोहरी मार मारी जा रही है। जेपी शेखपुरा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ग्राहक अपने खातों में पैसे नहीं डलवा पाए थे क्योंकि वो घरो से बाहर नहीं जा सकते थे लेकिन बजाज फाइनेंस ने इस बात का फायदा उठाते हुए ग्राहकों को हजारो रुपये चेक बाउंस के नाम पर लगा दिए जोकि बैंक ने भी वही काम किया जो बजाज फाइनेंस द्वारा किया गया था,वहीं मोनिटोरिम के नाम पर भी ग्राहकों को धोखा दिया गया और उसमें भी 24% की दर से ब्याज वसूला जा रहा है जेपी शेखपुरा ने कहा कि हमने मौजूदा लोकसभा सांसद संजय भाटिया से मिलने वाले उन ग्राहकों को देखा जो बजाज फाइनेंस के पीड़ित थे  इन सब आरोपो को लेकर आज हम सकारात्मक वार्तालाप करने आए थे इस वार्तालाप में दर्जनों  पीड़ित ग्राहक हमारे साथ है  जिनके साथ इस बजाज फाइनेंस ने धोखाधड़ी की है।
 वहां मौजूद जिला अध्यक्ष राज साध्वी सोनी और शहरी अध्यक्ष पुष्पा गोलपुरी,दीपा मुन्झाल  ने कहा कि एक ही महीने में चेक बाउंस के नाम पर हजारों रुपये ठगे है यह लोग पहले तो लालच में ग्राहक को आकर्षित करते हैं और उसके बाद छोटा-मोटा लोन देकर जो तारीख होती है उस तारीख को ग्राहक को फोन ना करके उसके चेक बैंक में लगाने शुरू कर देते हैं यानी एक दिन में दर्जनों बार चैक लगाते हैं और बाउंस के नाम पर पैसा इकट्ठा करते है। चेक बाउंस होने के बाद जिस ग्राहक का जिस बैंक में खाता होता है बैंक का कर्मचारी भी उस ग्राहक पर सरचार्ज लगा देता है यानी दोहरी मार झेल कर ग्राहक अपने घर में बैठा रहता है। इसी धंधे से कम्पनी की आमदनी जबरदस्त चल रही है। जिला अध्यक्ष रवि भाटिया और शहरी अध्यक्ष हनी कालरा का कहना है कि हम करनाल की जनता का खून निचोड़ने वाले ऐसी कम्पनीयो के खिलाफ है और सीएम सिटी में यह लड़ाई जारी रहेगी, आज हमने उनसे बात करने की कोशिश की पर वह बात ही नहीं करना चाहते हमसे, पर अगर इन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया और ठगी का शिकार हुए प्रताड़ित ग्राहकों के पैसे वापस दे कर न्याय नहीं किया तो जबरदस्त बड़ा आंदोलन होगा। 
इस दौरान वहां पर युवा बोलेगा मंच के लिगल सैल के जिला अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा है की बजाज फाइनेंस 0% ब्याज का वायदा करके आमजन को ऋण के नाम पर लोग लालच देना बंद करें।
 इंदुलेखा शर्मा एवं रिटायर मुख्य अध्यापिका ने और सोशल मीडिया इंचार्ज मीनू मुंजाल ने कहा है कि जब गवर्नमेंट यह कहती है कि 3 महीने तक किस्तों के लिए फोन नहीं करना लॉकडाउन के दौरान कोई कंपनी वाले गोरमेंट की बात क्यों नहीं मानते । इस दौरान दिपा रानी, संजय मुंजाल, दीपांशु रोहिल्ला, देव पानू, सन्जू मलिक , विरेन्द्र यादव और अन्य साथी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...