घरौंडा : प्रवीण कौशिक
हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि किसान देश की सबसे बड़ी कुंजी है। सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रपोजल तैयार कर रही है और 2022 तक इस योजना का अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान खुशहाल होगा, तो देश का विकास में किसी प्रकार की बाधा नही आ सकती।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण रविवार को श्याम बाबा पैट्रोल प प पर आयोजित किसान संगोष्ठी व लक्की ड्रा कार्यक्रम पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। उनके गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेराजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोल रहीं है, उसी की तर्ज पर अब घरौंडा में तीन कृषि संबंधित स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोलने जा रही है। जिसमें किसानों को खेती-बाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने करनाल जिले के गांव में भावान्तर योजना का शुभांरभ किया गया है। जो कि किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। सेंटर में किसानों को सब्जियों के समर्थन मूल्य दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के विकास व उत्थान के लिए ओर भी योजनाएं लेकर आ रहीं है। उन्होंने दावा जताया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ अन्य वर्गो के लिए बेहतरीन योजनाएं लेकर आ रही है। केंद्र व प्रदेश की नीतियों से हर वर्ग खुश नजर आ रहा है। सरकार मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। जिससे आम आदमी को भी इसका लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी अनिल गुलिया व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment