घरौंडा: प्रवीण कोशिक

रविवार की रात डिपो होल्डर अशोक कुमार पनौड़ी रोड़ पर स्थित डिपो को देर शाम ठीक प्रकार से बंद करके घर गया था। सोमवार की सुबह डिपो होल्डर के भाई श्रवण कुमार के पास दुकान का शट्टर खुले होने की सूचना दी। जब डिपो होल्डर अशोक कुमार दुकान पर पहुंचा तो डिपो में रखे सैंकड़ों कट्टे गायब देख हक्का-बक्का रह गया। डिपो होल्डर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस व खाद्य-आपूर्ति अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचें। डिपो होल्डर अशोक कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम को दुकान ठीक से बंद करके गया था। सोमवार सुबह किसी राहगीर ने उसे शटर खुला होने की जानकारी दी। जब वह यहां पहुंचा तो शटर पर लगे दोनों ताले कटे हुए थे और अंदर रखे गेहूं के 133 कट्टे गायब थे। मामले की सूचना पुलिस व फूड सप्लाई अधिकारियों को दी है।

No comments:
Post a Comment