10000

Monday, 25 December 2017

पनौड़ी रोड स्थित सरकारी राशन की दुकान में चोरी, 133 कट्टे गेंहूं हुआ चोरी



घरौंडा: प्रवीण कोशिक
रविवार रात चोरों ने पनौड़ी रोड स्थित सरकारी राशन की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए 133 गेहूं के कट्टो पर हाथ साफ कर दिया। डिपो होल्डर ने घटना की सूचना पुलिस व खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फूड सप्लाई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। 
रविवार की रात डिपो होल्डर अशोक कुमार पनौड़ी रोड़ पर स्थित डिपो को देर शाम ठीक प्रकार से बंद करके घर गया था। सोमवार की सुबह डिपो होल्डर के भाई श्रवण कुमार के पास दुकान का शट्टर खुले होने की सूचना दी। जब डिपो होल्डर अशोक कुमार दुकान पर पहुंचा तो डिपो में रखे सैंकड़ों कट्टे गायब देख हक्का-बक्का रह गया। डिपो होल्डर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस व खाद्य-आपूर्ति अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचें। डिपो होल्डर अशोक कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम को दुकान ठीक से बंद करके गया था। सोमवार सुबह किसी राहगीर ने उसे शटर खुला होने की जानकारी दी। जब वह यहां पहुंचा तो शटर पर लगे दोनों ताले कटे हुए थे और अंदर रखे गेहूं के 133 कट्टे गायब थे। मामले की सूचना पुलिस व फूड सप्लाई अधिकारियों को दी है। 
खाद्य-आपूर्ति इंस्पेक्टर का कहना है कि अशोक कुमार के डिपो से गेहूं चोरी होने की सूचना मिली थी। डिपो होल्डर पर 253 कट्टे गेहूं भेजी गई थी। जिसमें से 133 कट्टे कम मिले है, जबकि लगभग 75 कट्टे एलुमिनियम गेट के पीछे रखे हुए थे। जिन पर चोरों का ध्यान नही गया। अभी दुकान में केवल 84 कट्टे बचे हुए है। पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।




No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...