मीटिंग की अध्यक्षता सैन समाज के ब्लॉक प्रधान राजीव सैन ने की।

शुक्रवार को सैन धर्मशाला में ब्लॉक प्रधान राजीव सैन की अध्यक्षता में आयोजित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को स बोधित करते हुए राजीव सैन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू सैन भक्त की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जाएगी। 14 दिसंबर को होने वाले इस भव्य जयंती समारोह में विभिन्न जिलों से समाज के लोग शिरकत करेंगे। वहीं जयंती प्रधान जयभगवान सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती समारोह में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मु यअतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही, डॉ. शिवचरण, पवन लाकड़ा, डॉ. राधेश्याम देसाई विशिष्ठ अतिथि एवं समाजसेवी भीम सिंह स माननीय अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह की शुरूआत हवन के साथ ही जाएगी। तत्पश्चात भव्य कार्यक्रम होंगे, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भाषणों के माध्यम से गुरू सैन जी भक्त की महिमा का बखान किया जाएगा। उन्होंने जयंती समारोह के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि समारोह को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सं या में जयंती समारोह में पहुंचनें का न्यौता दें।
इस मौके पर ओमप्रकाश, अनिल सैन अराइपुरा, नरेश सैन, चंद्रहृास, लीलाराम, काका सैन, टेकचंद, सोनू, राकेश कुमार, ईश्वर सिंह, पवन कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment