एच.डी.एफ.सी.बैंक घरौंडा की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन
घरौंडा, 2 दिसम्बर : प्रवीण कौशिक


एच.डी.एफ.सी.बैंक घरौंडा की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त करनाल के कल्पना चावला मैडिक़ल कालेज की टीम ने एकत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाना, सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। रक्तदान से बड़ा कोई दान हो ही नहीं सकता। जिस जरूरतमंद को हमारे दिया गया रक्त जब जीवनदायक बनने का काम करता है तो हमारी अंतर आत्मा प्रसन्न होती है। उससे बड़ी खुशी कोई हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि एच.डी.एफ.सी.बैंक अग्रणी बैंकों में शामिल है। ऐसे में सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर लोगों की भलाई का नेक कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर बैंक के क्लस्टर हैड़ आशु मुंजाल, गौरव गुप्ता, मैनेजर मुकेश कल्याण, मार्केंट कमेटी घरौंडा के सदस्य सतेन्द्र शर्मा, रविन्द्र त्यागी, अंकित जैन,सुरेन्द्र भोरिया,मुलख राज सोनी, विवेक, ईशा सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment