लोगों के भारी जन समर्थन से विपक्षी
घबराए : संधू
घबराए : संधू
घरौंडा: प्रवीण कोशिक

आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही बदलो हरियाणा रथ यात्रा खंड घरौंडा के गांव कोहण्ड 25 दिसम्बर से शुरू हुई। लोकसभा प्रभारी अनुप संधू की अगुवाई मे यह रथ यात्रा शुरू हुई। संधू ने बताया कि यह यात्रा दिसम्बर माह मे हरियाणा भर मे शुरू हो चुकी है। आज घरौंडा हल्के इसकी शुरूआत कोहण्ड गांव से की जा रही है। जो हल्के के सभी गांव तक जायेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे पार्टी को मजबुत करना व जनता को पार्र्टी की जनहित नीतियों से अवगत कराना है। जब से यात्रा प्रदेश मे चली है लोगों का रूझान पार्टी की तरफ बढा है ओर लोगों का समर्थन मिल रहा है । जिससे विपक्षीयों के चेहरों पर चिन्ताओं की रेखायें नजर आने लगी है। घरौंडा मे आज जैसी ही यहां लोगों को पता चला कि आप पार्टी वाले रथ यात्रा चला रहें हैं काफी लोग पार्टी के सम्पर्क मे आये हैं। घरौंडा हल्के मे यह यात्रा 27 दिसम्बर तक चलेगी। ओर प्रत्येक गांव तक पुहंचेगी। इस मोके पर जिला करनाल अध्यक्ष अमित कुमार, राजबीर शर्मा झींवरहेडी, घरौंडा ब्लाकाध्यक्ष प्रेम सामरा, जिला सोशल मिडिया प्रभारी गौरव गोयल,घरौंडा हल्के के संगठन मंत्री रजनीश सैन,मजदुर सैल अध्यक्ष जिले सिंह,संगठन मंत्री राज कुमार, इसराना अध्यक्ष आजाद सिंह,संजीव गोयल,संदीप फरीदपुर,अध्यक्ष असंध अनिल पांचाल, विजय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment