10000

Tuesday, 19 December 2017

ढाई वर्षीय बच्चे का दिन-दिहाड़े अपहरण होने से पूरे शहर में सनसनी

घरौंडा : 19 दिसंबर -प्रवीण कौशिक 
शहर के वार्ड नं0 9 से एक ढाई वर्षीय बच्चे का दिन-दिहाड़े अपहरण होने से पूरे शहर में सनसनी फै ल गई। लोगों ने अपहरणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर ही दबोच लिया और बच्चा मिलने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अपरहणकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को लगभग एक बजे वार्ड नं0 9 निवासी अरनव गांधी पुत्र मन्नु घर के गेट के पास खेल रहा था। उसकी दादी ज्ञानों देवी घर ने बाहर आकर बच्चें को देखा तो वह गायब था। उसने बच्चें के गायब होने की सूचना आस-पास के पड़ोसियों को दी। बच्चे के गायब होने से पूरे मौहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बच्चें की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मंडी मनीराम गेट के पास एक दुकानदार ने एक शख्स को देखा, जो बच्चे को चद्दर में लपेटकर ले जा रहा था। दुकानदार को अपहरणकर्ता पर संदेह हुआ और उसने मंडी के गेट पर ही उसको दबोच लिया। मामले की भनक लगते ही आस-पास के दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए और दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अरनव के दादा हरिचंद ने बताया कि मंगलवार को उसकी दादी गली के बाहर सब्जी ले रहीं थी। उसकी दादी सब्जी लेकर अंदर गई, तो पीछे -पीछे अरनव में अंदर गया, लेकिन कुछ देर के बाद बच्चा बाहर चला गया। जिसके बाद बच्चा गायब हो गया। गनीमत रही, बच्चा समय पर मिल गया, नही तो कुछ भी हो सकता था। 
नशे के हालत में था अपहरणकर्ता-
लोगों ने जैसे ही अपरहणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर पकड़ा, उस समय अपहरणकर्ता नशे की हालत में था। जब लोगों व पुलिस ने उससे नाम व गांव का पता पूछा तो कोई स्पष्ट जबाब नही दे रहा था। लोगों का कहना है कि शहर में काफी संख्या में लोग नशे की हालत में पड़े रहते है। जो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इसलिए शहर में नशे में घूमने वाले लोगों की जांच भी कराई जाएं। 
भगवान का शुक्र है बच्चा मिल गया-
बच्चे के मिलने के बाद उसकी दादी ने बच्चे को गोद में उठा लिया और उसकी आंखे भर गई और उसने भगवान का शुक्रियादा अदा करते हुए कहा कि भगवान ने उसके बच्चें को दोबारा जिंदगी दे दी है।
इकलौता है पुत्र अरनव-
बच्चे के दादा हरिचंद ने बताया कि उसके बेटे मन्नु को इकलौता बेटा है। बच्चे के मिलने से पूरे परिवार में खुशी लौट आई और उन्होंने लोगों का मुहं भी मिठा कराया।
वर्जन-
शहर के वार्ड नं09 से एक बच्चें के अपहरण होने की सूचना मिली थी। बच्चें को मंडी मनी राम से बरामद कर लिया है और अपरहणकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।    -हरजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी, घरौंडा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...