शहर के वार्ड नं0 9 से एक ढाई वर्षीय बच्चे का दिन-दिहाड़े अपहरण होने से पूरे शहर में सनसनी फै ल गई। लोगों ने अपहरणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर ही दबोच लिया और बच्चा मिलने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अपरहणकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशे के हालत में था अपहरणकर्ता-
लोगों ने जैसे ही अपरहणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर पकड़ा, उस समय अपहरणकर्ता नशे की हालत में था। जब लोगों व पुलिस ने उससे नाम व गांव का पता पूछा तो कोई स्पष्ट जबाब नही दे रहा था। लोगों का कहना है कि शहर में काफी संख्या में लोग नशे की हालत में पड़े रहते है। जो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इसलिए शहर में नशे में घूमने वाले लोगों की जांच भी कराई जाएं।
भगवान का शुक्र है बच्चा मिल गया-
बच्चे के मिलने के बाद उसकी दादी ने बच्चे को गोद में उठा लिया और उसकी आंखे भर गई और उसने भगवान का शुक्रियादा अदा करते हुए कहा कि भगवान ने उसके बच्चें को दोबारा जिंदगी दे दी है।
इकलौता है पुत्र अरनव-
बच्चे के दादा हरिचंद ने बताया कि उसके बेटे मन्नु को इकलौता बेटा है। बच्चे के मिलने से पूरे परिवार में खुशी लौट आई और उन्होंने लोगों का मुहं भी मिठा कराया।
वर्जन-
शहर के वार्ड नं09 से एक बच्चें के अपहरण होने की सूचना मिली थी। बच्चें को मंडी मनी राम से बरामद कर लिया है और अपरहणकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -हरजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी, घरौंडा।
No comments:
Post a Comment