10000

Friday, 22 December 2017

मार्च के बाद दबाव मे प्रधान ने बुलाई मिटिंग 28 को


विकास के नाम पर चुने गए पार्षद ही बन गए है विकास में रोडा?
नगरपालिका सभागार में कुर्सियां कर रही है नौ माह से पार्षदों का इंतजार
प्रधान के खिलाफ बनती है कार्रवाई: सिंगला

घरौंडा,22 दिसम्बर: प्रवीण कौशिक
तो क्या 17 वार्डो से विकास के नाम पर चुन कर नगरपालिका में पहुंचे 17 पार्षद विकास का रोडा बन गए है?यह सवाल इस लिए उठता है कि तीस मार्च 2017 के बाद पार्षदों की कोई बैठक नही हुई। नौ माह का लम्बा अर्सा पार्षदों की आपसी गुट बाजी के बीच निकल जाता है लेकिन शहर के जरूरी कार्यो की और किसी की कोई तवजों न देना अपने आप में एक बडा सवाल तो पैदा करता ही है। वो तब जब सभी पार्षद एक ही दल से चुन कर आए हों।
आनन फानन मे बुलाई 28 को मिटिंग
पता चला है कि प्रधान ने पाषर्दोंें के चल रहे धरने व 9 महीने से पार्षदों की मिटिंग ने बुलाने से नाराजगी को झेलने के आद आखिर कार 28 दिसम्बर को मिटिंग बुलाई है। चर्चा है कि मिटिंग मे डाले गये एंजेडे पार्षदों के गले नही उतर रहे हें। आनन फानन व दबाव मे यह मिटिंग बुलाये जाने की चर्चा है। 9 महीने मिट्रिं न बुलाये जाने का कारण पार्षदों की समझ मे नही आ रहा है। लोंगो मे इस बात को लेकर चर्चा है कि मिटिंंग न होने के कारण लोगों को आ रही परेशानीयों के लिये किसे जिम्मेवार ठहराया जाये। चर्चा रही के बहाने बना बना कर मिटिंग को टाला जाता रहा। 
ये काम हो रहे है प्रभावित
पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता ने ख्ंागाला तो सामने आया कि शहर के 50 ऐसे परिवार है जो अपना घर बनाने के लिए नगरपालिका के चक्कर काट रहे है और 100 परिवार ऐसे है जो अपनी प्रोपर्टी के नाम परिवर्तन के लिए थक हार कर घर बैठ चुके है। इन 150 परिवारों का आखिर कसूर क्या है। नगरपालिका सचिव देवेन्द्र नरवाल की माने तो पार्षदों की मिटिंग के इंतजार में कार्यो की एक ल बी चौडी लिस्ट है बैठक होगी तो यह लिस्ट सभा में प्रस्तुत की जाएगी।
धारा 25 के तहत क्यों नही की कार्यवाई-
नगरपालिका एक्ट 1973 की धारा 25 में प्रति माह पार्षदों की या सदन की बैठक होनी चाहिए। ऐसे में नौ माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नही की गई। नपा सचिव के मुताबिक वे कई बार मौखिक रूप से नपा अध्यक्ष को बैठक के लिए कह चुके है लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया। कार्रवाई बनती है लेकिन अध्यक्ष ने बैठक के लिए इंकार भी नही किया। यही कारण रहा कि नपा कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी नही किया गया।
उपायुक्त करे हस्तक्षेप
मौजूदा वाईस चेयरमैन कंवलजीत,पार्षद ओंकार शर्मा,विक्रमजीत,सुनील कुमार के मुताबिक वे कई बार अध्यक्ष को बैठक के लिए कह चुके है लेकिन बैठक नही की जाती। बैठक न होने से शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। एमसी विक्रमजीत का कहना है कि अब तो जिला उपायुक्त को ही हस्तक्षेप करना होगा।
प्रधान के खिलाफ बनती है कार्रवाई: सिंगला
नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंगला का कहना है कि नगरपालिका एक्ट के तहत मौजूदा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई बनती है। नपा सचिव कार्रवाई क्यों नही कर रहे मेरी समझ से परे है। बैठक न होना मतलब विकास ठप्प। वैसे एक ही दल के पार्षद है बैठक तो हर महिने होनी चाहिये। वहीं दूसरी और पूर्व पार्षद राजकुमार राणा का कहना हे कि लोगों ने पार्षदों को चुन कर भेजा हे बैठक की जिम्मवारी प्रधान की होती है हर हाल में बैठक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो विकास होना चाहिये था वास्तव में वो नही हो रहा।


नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि नपा सचिव का तबादला हो गया था नए सचिव आए उन्होने कुछ समय मांगा। फिर बाद में हमारे एक पार्षद का ओप्रेशन हो गया था जिस कारण काफी समय निकल गया अब जल्दी ही बैठक बुलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...