कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए पहुंचें थे।
सभी जातियों को उसकी जनसंख्या के अनुपात में 100 प्रतिशत आरक्षण दे दिया जाना चाहिए।
यदि बेरोजगारी होगी, तो भूख के मारे लोग कैसे देश को आगे बढ़ाएंगे।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कुरूक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जींद रैली को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन किए गए, क्या मैं कोई आतंकवादी हूं? अगर विरोध ही करना है तो उन लोगों का करों, जो लोग तुम्हारा अरबों रुपया लूट कर खा गए। सैनी ने इनेलो व कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजकुमार सैनी से पीड़ा आम जनता को नही, बल्कि चौटाला एंड पार्टी तथा कांग्रेस के गूर्गो को है। राजकुमार सैनी ने जनता के हकों की आवाज उठाई है और समानता की बात की है।


घुटनों के बल चली सरकार-
सैनी ने आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेश आरक्षण की आग में झोंक दिया गया। कुछ लोगों ने सरकार को धमकाया, अगर हमारा आरक्षण रोका गया तो सरकार गिरा देंगे। जिसे सुनकर सरकार घुटनों के बल चलने लगी और सरकार ने पांच मिनट में विधानसभा से पारित करके दे दिया।
जनता ने नकारा और चोर दरवाजे से राज्यसभा में घुसे-
सांसद सैनी ने कहा कि सारे राजनीतिक दलों के आका राज्यसभा में ही बैठे हुए है। राज्यसभा ने देश का बंटाधार करने का काम किया है। जिन लोगों को जनता ने रिजेक्ट कर दिया, वे लोग चोर दरवाजे से राज्यसभा में बैठकर इस देश की छाती पर मूंग दल रहे है। ऐसे ही स्टेटों में बनी विधान परिषदों के हालात हो चुके है। विश्व में तीन चौथाई देश ऐसे है, जहां पर सिंगल सदन है, लेकिन जहां पर दो सदन बनाए गए है, वहां तरक्की नही हो पा रही है।
चौटाला के सुने लच्छेदार भाषण-
सांसद राजकुमार सैनी ने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को आड़े हाथों लिया। सांसद ने कहा कि उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला के लच्छेदार भाषणों को सुना है, जिससे लगा शायद ये ही भगवान रूप हो। लेकिन चौटाला भी भेदभाव करने में दूसरों का बाप निकला। चौटाला ने बाढ़ खेत को खाने वाला काम किया, नतीजन आज वह जेल काट रहा है। अगर आज राजकुमार सैनी के मिशन की सबसे ज्यादा पीड़ा है तो वह चौटाला एंड क पनी को है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गूर्गो को है।
No comments:
Post a Comment