10000

Sunday, 24 December 2017

तरावड़ी---अंडरपास की माँग को लेक र धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन में प्रवेश



तरावड़ी: प्रवीण कौशिक
अंडरपास की माँग को लेकर शहरवासियों और युवा बोलेगा मंच द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने स्थल को मुल्तानी महासभा, रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन और नम्बरदार एसोसिएशन के समर्थन मिला।  आज धरने स्थल पर प्रसाशन के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी की और अंडरपास बनवाने की मांग पूरी करने को अपील की। इस दौरान समर्थन में आए नम्बरदार एसोसिएशन के महासचिव रामसिंह नम्बरदार ने कहा कि अगर पूरा तरावड़ी शहर इस अंडरपास बनने के हक में है तो सरकार को क्या परेशानी है, आखिर सरकार जनता के सुख के लिए ही तो बनी है। इसी दौरान समर्थन करते रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन के विनय गर्ग, युवा मुल्तानी सभा के अध्यक्ष मुकेश सचसेवा और स्वच्छ पर्यावरण समिति के चरणदेव कामरा ने कहा कि अंडरपास न होने की वजह से तरावड़ी की जनता परेशान है, प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन प्रसाशन गहरी नींद में सोया हुआ है। वही मौजूद पूर्व नपा अध्यक्ष ने कहा जब तक अंडरपास नही बनता, हम तब तक यही बैठे हैं। युवा बोलेगा मंच के नीलोखेड़ी अध्यक्ष हरीश मदान ने कहा कि सुनने में आया है कि विधायक साहब युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्तायों से नही मिलना चाहते। आखिर क्यों, क्या युवा बोलेगा मंच कोई आतंकी संगठन है। करनाल विधानसभा प्रभारी साहिल गिरधर ने कहा कि विधायक साहब हमारी परवाह न करके तरावड़ी की जनता की तो परवाह करले। इस मौके पर करनाल एन.जी.ओ. से प्रितपाल सिंह, दर्शन लाल रहेजा, मनोज मल्होत्रा, टोनी पाहुजा, राधेश्याम, सतीश सरदाना, मोहित, हंसराज, विपिन कुकरेजा, संजय सेतीया, चरनदेव कामरा, राजेश, अमरदीप सिंह, ओंकार सिंह, यशपाल सिंह के साथ युवा बोलेगा मंच से शुभम बजाज, दीप बजाज, सवनीत, गौरव, लवली गिरधर, लवप्रीत, मठारू, अमन, प्रिंस व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...