घरौंडा : 6 दिसंबर-प्रवीण कौशिक
डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा प्राप्त की, वह बात आज किसी से छुपी हुई नही है। बाबा साहेब बहुत ही प्रतिभावान और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अनेक उतार-चढ़ाव देखें। हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उक्त शब्द हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहे i

हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण बुधवार को वार्ड नं. 2 व वार्ड नं. 10 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक कल्याण ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पार्पित किए तथा मोमबती जलाकर उन्हें नमन किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बाबा साहेब बहुत ही विद्वान व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प के साथ उच्च शिक्षा की डिग्रियां हासिल की। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उनको देश के संविधान को लिखने की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कुछ ही महीनों में संविधान लिखा। उन्होंने कहा कि उस समय के हालात बहुत ही बद्तर होते थे, जिसमें दलित समाज के लोगों को आगे बढऩे ही नही दिया जाता था। लेकिन बाबा साहब ने अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जागरूक किया और शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को अपनी चिंता नही, बल्कि समाज की चिंता थी। उनके जीवन का एक ही लक्ष्य था कि समाज को किस प्रकार से ऊंचा उठाया जाए।
इस मौके पर नपा प्रधान सुभाष गुप्ता,रविन्द्र त्यागी, प्रेम शर्मा कमलजीत,सतेंदर शर्मा,मास्टर रणधीर सिंह भाटी, मांगेराम,राजेश रंगा, बलविंदर सिंह सिंहमार व राजेन्द्र विस्तारक,पुरुषोत्तम सेठी, जयनारायण पार्षद, पार्षद राम सिंहए पार्षद विक्रम जीत,अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे।। व श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment