गुरू ब्रहमानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
जगत गुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती जी के 110वें जन्मदिवस पर हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा के अलग-अलग गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों के साथ जगत गुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए व हवन यज्ञों में आहूति दी।
रविवार को हैफेड़ चेयरमैन व विधायक विधानसभा के गांव कलहेड़ी, अलिपूर खालसा, कैमला, बसताड़ा, कुटेल व शेखपूरा जागीर पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में विधायक हरविन्द्र कल्याण शामिल हुए व गुरू ब्रहमानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरू स्वामी ब्रहमानन्द जी ने वेदों की ओर लौटने, बढ़ चढ़ कर हवन यज्ञों व भंडारों का आयोजन करने, बेटियों को शिक्षित करने व बेटा-बेटी एक समान का नारा दिया था। उन्होंने ओश्म् तत्सत (परमात्मा ही सत्य है) का नारा दिया था। इसके अलावा ओश्म् के झंडे के साथ पंचरंगा झंडा दिया था। आज लोग उनके दिखाए मानवतावादी रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे गुरू व महापुरूष के समाज में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे अपने मानवतावादी, राष्ट्रवादी व जीव कल्याण के कार्यों के लिए पूरी दूनिया में जाने जाते हैं। हमें सभी उनके दिखाए रास्ते पर चलें व उनकी नीतियों ओर विचारों का समाज में प्रचार करें। ताकि समाज में आपसी भाईचारा मजबूत बने। हम सभी को स्वामी जी के मार्ग का अनुशरण करते हुए वेद पर चलने च हवन-यज्ञों जैसे सर्वश्रेष्ठ कार्य नियमित व निरंतर करने होंगे। ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। गौरतलब है कि जगतगुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती के जन्मदिवस पर देश भर में लोग उनके दिखाए वैद्विक रास्ते पर चलते हुए जगह-जगह हवन यज्ञ व देसी घी के भंडारों का आयोजन करते हैं।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बसताड़ा के सरपंच मेवा राम, प्रमाल खैंची, संस्था के प्रधान फतेह सिंह फौजी, रामस्वरूप, बलबीर, करण सिंह, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, , जगदीश, कमलजीत सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment