घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आज घरौंडा के थाने मे एसपी जे एस रंधावा ने पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। एसपी ने थाने की गतिविधियों का जायजा लिया और पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए। शनिवार को एसपी जश्नदीप रंधावा की कार ने जैसे ही थाना परिसर में प्रवेश किया तो अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद दिखाई दिए।
एसपी ने सबसे पहले थाना के केबिन व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने थाना प्रभारी के कक्ष में पुलिस रिकॉर्ड को खंगालना शुरू किया। पुलिस कर्मचारी एसपी के समक्ष अपने-अपने रिकार्ड लिए खड़े थे और एसपी उन रिकार्ड की बारीकी से जांच में जुटे हुए थे। थाना परिसर में एसपी लगभग दो घंटे तक रूके। एसपी के जाने तक कर्मचारियों की सांसे अटकी रही।
पुलिस अधीक्षक जश्नदीप रंधावा ने बताया कि थाना के रिकार्ड को जांचा गया है। रिकार्ड लगभग दुरूस्त है। किसी प्रकार की कमी नही है। जिसको लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment