10000

Sunday, 17 December 2017

सरकारी नन्दीग्राम शाला में 2 नंदी का कंकाल मिलने से मंच के सदस्यों मे रोष

सरकार गौ माता के नाम पर कर रही है राजनीति
काफी बदतर हालात में नंदीशाला
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
फुसगढ़ रोड पर स्थित  सरकारी नन्दीग्राम शाला में लगातार चल रही नन्दियों के साथ हो लाहपरवाही पर आज युवा बोलेगा मंच नंदीग्राम पहुँच गया। इसी बीच पिछले दिन भी यहाँ 2 नंदी का कंकाल मिला और दिन प्रतिदिन एक न एक नंदी की मौत होती है। आज जब युवा बोलेगा मंच मोके पर नंदीशाला पहुँचे तो मौके पर 2 नंदी मृत पाए गए। काफी बदतर हालात में नंदीशाला पाई गई। वही गुस्साए कार्यकर्ताओ ने नगरनिगम के खिलाफ नारेबाजी की। इस मोके पर युवा बोलेगा मंच के करनाल के अध्यक्ष रवि भाटिया ने कहा कि मौजूदा सरकार जहाँ गौ की सेवा का दावा ठोकती है वही इस तरह के नन्दियों की मोते किस तरह की गौ सेवा है। अब इस तरह का जुल्म नही सहा जाएगा और हम सभी इसके खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे। 
करनाल हल्का प्रभारी साहिल गिरधर ने कहा कि प्रसाशन का गौ माता की तरफ़ इनका कोई ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि सरकार गौ माता के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन जो असलियत है वो आज समाज के सामने है। 
लक्ष्य जनहित सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश बक्शी ने कहा कि गौ माता की सुरक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के राज में इस तरह से गऊ के ऊपर इस तरह से बदसलूकी कहाँ कि सेवा है, वही 200 दिनों से ज्यादा सन्त गोपाल दास की भी कोई सुनवाई न होना सरकार की एक बड़ी नाकामी है। वही आस-पास की जनता ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि जब यहाँ नंदी मरते हैं, तो क्यो इतने दिनो तक उन्हें वहाँ से उठाया नही जाता और फिर उन मर्त शरीर को कुत्ते खाते हैं।  वही जनता के बीच करनाल के डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग मोके पर पहुँचे और बताया कि मेरी ठेकेदार के साथ बातचीत हुई थी लेकीज अभी तक वो नन्दी नही उठाने आए अगर जल्द ही वो इस तरह की लाहपरवाही बरतते है तो उनके ऊपर कार्यवाही को जाएगी। इस मोके पर युवा बोलेगा मंच करनाल के मीडिया प्रभारी करण गिरधर, तरावड़ी उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा, करनाल उपाध्यक्ष प्रतीक धवन, लक्ष्य जनहित सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश बकशी, युवा बोलेगा मंच की महिला अध्यक्ष राज सोनी, उपाध्यक्ष किरण रानी, सोशल मीडिया रूही कपूर, संजू मलिक, लवप्रीत सिंह, अमित राणा, अमंदीप, सुभाष, रवि दत्त, शुभम मंडल व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...