घरौंडा,22 दिस बर: प्रवीण कौशिक
पाकिस्तान से दिल्ली जा रही इंडो पाकिस्तान समझौता बस का जीटी रोड पर टायर पैंचर हो गया। बस के आगे सुरक्षा में चल रहे पुलिस के जवानों ने तुरन्त मामले की जानकारी घरौंडा थाना प्रभारी को दी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर सुरक्षा की दृष्टी से बस को अपने घेरे में ले लिया। बस करीब 15 मिनट तक घरौंडा हाईवें पर रूकी रही जिसके बाद एक लोकल टायर मैकनिक ने बस का टायर बदला जिसके बाद बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि इंडो पाकिस्तान की बस का घरौंडा में टायर पैंचर होने का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार बस के टायर का पैंचर हो चुका है।
No comments:
Post a Comment