10000

Thursday, 21 December 2017

रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद ने स्कूली बच्चो के लिए दिये बैंच: विशाल परनामी

RN NEWS


फरीदाबाद 21 दिसम्बर। 
रोटरी क्लब  अरावली फरीदाबाद द्वारा जय दुर्गा स्कूल में बच्चो के बैठने के लिए लगभग 50 बैंच वितरित किये गये। इस मौेके  पर प्रोजेक्ट इनीशेटर रोटेरियन नितिन गुलाटी ने इस कार्य को करने में क्लब के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विशाल परनामी ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इनके चेहरों पर खुशी दिखे तो इससे बड़ा सुख कोई और हो नहीं सकता और इसी सुख को देखने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब  अरावली फरीदाबाद की विभिन्न स्कूलों में इस तरह के बैंच को भेंट करने प्रक्रिया आरंभ की और इस कार्य मेंं सम्पूर्ण क्लब के पदाधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है जिसके लिए वह सभी का आभार करते हैं।

इस अवसर पर एमएबी संधीर मलिक, तनुज गोयल, गौरव आहुजा, अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...