10000

Monday, 25 December 2017

कपडा व्यापारी का अपहरण, मारपीट कर आटो से फैका

कपड़ा व्यापारी के पुत्र एवं पार्षद के भाई को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण
घरौंडा: प्रवीण कोशिक


शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी के पुत्र एवं पार्षद के भाई को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के पुत्र के साथ मारपीट की और लूटपाट करने के बाद क्राउन सिटी में फेंक कर फरार हो गए। होश में आने पर वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
रविवार की देर रात मेन बाजार स्थित प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी वीरभान का पुत्र एवं वार्ड नं. 15 से पार्षद पंकज गुलाटी का भाई प्रवीन गुलाटी सैर करने के लिए घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, जैसे ही वह दिल्ली चुंगी पर पहुंचा तो एक ऑटो चालक ने उसे रोका और एड्रेस पूछने लगा और जैसे ही प्रवीन ने उनको एड्रैस को लेकर बातचीत शुरू की तो पहले से ही थ्री व्हीलर में बैठे दो अन्य व्यक्तियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे ऑटो में खींच लिया। ऑटो चालक ने जीटी रोड़ पर पानीपत की तरफ ऑटो दौड़ा दिया और ऑटो सवार लोगों ने प्रवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। अपहरणकर्ताओं ने प्रवीन का मोबाइल फोन भी लूट लिया और उसे क्राउन सिटी के पास चलते ऑटो से बाहर फेंक कर फरार हो गए। जब प्रवीन को कुछ देर बाद होश आया तो किसी बाइक चालक की सहायता से वह अपने घर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। पार्षद पंकज गुलाटी ने बताया कि उसका भाई प्रवीन देर रात तक घर नही पहुंचा था। जब उसको फोन किया गया तो वह भी बंद आ रहा था। प्रवीन की आस पास बहुत ही ज्यादा तलाश की गई, लेकिन जब प्रवीन घायल अवस्था में घर पहुंचा तो पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया। प्रवीन ने उन्हें ऑटो चालक द्वारा अपहरण करने व लूटपाट करने की घटना बताई। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई का ईलाज करवाया। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। 
वर्जन-
वार्ड नं. 15 निवासी प्रवीन कुमार के परिजनों ने लूटपाट व अपहरण को लेकर शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। -बलवान सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...